Uttar Pradesh

एशिया की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन के परिणाम घोषित, जानें किसको मिला कौन सा पद-



अखंड प्रताप सिंह/ कानपुरः एशिया की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव 22 अगस्त को हुए थे. जिसका अध्यक्ष और महामंत्री पद पर परिणाम घोषित कर दिया गया है. देर रात परिणाम जारी हुए हैं. जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार द्विवेदी ने जीत दर्ज की है. तो वहीं महामंत्री पद पर आदित्य कुमार सिंह विजय हुए हैं. आपको बता दे कानपुर बार एसोसिएशन देश के सबसे पुराने और ऐतिहासिक बार एसोसिएशन में एक है. इतना ही नहीं यह सबसे बड़ा एशिया का बार एसोसिएशन है.

23 अगस्त को अध्यक्ष और महामंत्री पद पर गिनती होनी थी. दोपहर 2:00 बजे के बाद बंडल बनने शुरू हुए. वहीं देर रात 11:00 बजे दोनों पदों पर परिणाम घोषित किए गए. इसके बाद विजय प्रत्याशियों का जोरदार जुलुस निकाला गया. अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशी मैदान पर थे. जिसमें प्रमोद कुमार द्विवेदी ने 2302 वोट पाकर विजय हासिल की है. दूसरे नंबर पर नसरुद्दीन 1026 वोटो के साथ रहे. वहीं तीसरे स्थान पर दिनेश कुमार शुक्ला को 871 वोट मिले हैं. वहीं रामेंद्र सिंह कटियार को 451 वोट. गिरधर द्विवेदी को 187 वोट. वही पीयूष अवस्थी को 112 वोट अध्यक्ष पद पर मिले हैं.

सुरक्षा के लिए बार एसोसिएशन खड़ी रहेगीमहामंत्री पद पर आदित्य कुमार सिंह ने 1797 वोट पाकर विजय हासिल की है. दूसरे नंबर पर रामजी दुबे को 1081 वोट, प्रशांत वाजपेई को 625 वोट, सुशील कुमार सिंह को 546 वोट, पवन कुमार तिवारी को 479 वोट, देवेंद्र शर्मा को 431 मत प्राप्त हुए हैं. वही जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी ने कहा कि यह आम अधिवक्ता की जीत है, प्रैक्टिशनर लॉयर की जीत है, वकीलों की हितों की लड़ाई लड़ी जाएगी, अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए और उनकी समस्या के लिए हर पल बार एसोसिएशन खड़ी रहेगी.
.Tags: Kanpur news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 23:43 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 25, 2025

सावधान! यूपी में पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, आईएमडी ने जारी की बड़ी चेतावनी, लखनऊ से लेकर नोएडा तक ऐसा रहेगा मौसम।

उत्तर प्रदेश में घना कोहरा और ठंड का मौसम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा नजर…

Scroll to Top