ICC ODI Rankings, Pakistan on Number-1 Spot : पाकिस्तान इस बार एशिया कप (Asia Cup-2023) की मेजबानी संभालेगा. हालांकि भारत के ऐतराज के बाद अब ये टूर्नामेंट श्रीलंका में भी खेला जाएगा. इस बीच बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को एशिया कप शुरू होने से पहले ही बड़ा इनाम मिल गया है.
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को रौंदाएशिया कप से पहले पाकिस्तान ने श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली. इस सीरीज में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने अफगानिस्तान को 3-0 से मात दी. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में पाकिस्तान ने 59 रनों से जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने बाबर आजम (60) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (67) के बीच शतकीय साझेदारी की बदौलत 8 विकेट पर 268 रन बनाए. अफगानिस्तानी टीम 48.4 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई.
पाकिस्तानी टीम को फायदा
पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का फायदा आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में मिला है. इसी जीत के साथ पाकिस्तानी टीम वनडे में नंबर-1 बन गई है. ऐसे में उसने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के 118-118 रेटिंग पॉइंट्स हैं. भारतीय टीम 113 रेटिंग अंक के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार है. न्यूजीलैंड 104 रेटिंग अंकों के साथ चौथे और इंग्लैंड (101 पॉइंट्स) पांचवें नंबर पर है.
मुजीब ने बढ़ाई सांसें
कोलंबो में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में अफगानिस्तान भले ही 59 रन से हारा लेकिन एक समय पर मुजीब उर रहमान ने पाकिस्तानी टीम की सांसें अटका दी थीं. 9वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे मुजीब ने 37 गेंदों पर 5 चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 64 रन बनाए. पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए. उन्होंने अफगानिस्तान के 2 बल्लेबाजों के कैच भी लपके.
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

