Uttar Pradesh

कानपुर: जिस विश्वविद्यालय में थे छात्र, वहीं मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को कानपुर पहुंचे. बता दें कि कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वह यहां पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के एल्यूमिनी संगठन के बारे में जानकारी ली. गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसी विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं.कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में पं. रामबालक मिश्र स्मृति समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कानपुर विश्वविद्यालय में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक को भी सम्मानित किया.विश्वविद्यालय दिन प्रतिदिन उन्नति के पथ पर बढ़ रहाइस दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सीएसजेएमयू एलुमनाई एसोसिएशन की कार्यों एवं उससे जुड़े आगे के लक्ष्य के बारे में जानकारी ली. बताया कि वह भी इस विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं और अक्सर व कानपुर विश्वविद्यालय के बारे में यहां चल रहे विकास कार्य और पठन पाठन के विषय में जानकारी लेते रहते हैं और उन्हें यह जानकर अच्छा लगता है कि कानपुर विश्वविद्यालय दिन प्रतिदिन उन्नति के पथ पर बढ़ रहा है.कुलपति की प्रशंसा कीपूर्व राष्ट्रपति ने बताया कि उन्हें यह जानकर गर्व होता है कि जिस विश्वविद्यालय के वह छात्र रहे हैं, आज वही विश्वविद्यालय लगातार विकास के पद पर आगे बढ़ रहा है. यहां की छात्राएं देश नहीं, बल्कि विदेशों तक शहर और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति ने कुलपति विनय पाठक की भी जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि कुलपति विनय पाठक द्वारा विश्वविद्यालय में जो विकास कार्य कराए जा रहे हैं. उससे विश्वविद्यालय और प्रगति के और अग्रसर होगा..FIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 23:51 IST



Source link

You Missed

Bihar Assembly elections | Congress war room in full throttle as campaign hits fever pitch
Top StoriesNov 3, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव | कांग्रेस कार्यालय पूरी ताकत से काम कर रहा है, जैसे ही चुनावी अभियान तेजी से बढ़ रहा है

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए 6 नवंबर को केवल कुछ दिनों के भीतर,…

Scroll to Top