Uttar Pradesh

अपराधियों का काल बना ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’, मथुरा में खुद को घिरता देख 6 साल के बच्चे को छोड़कर भागे किडनैपर



नितिन गौतम/ मथुरा: ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ यूपी पुलिस के लिए महाभारत के संजय की तरह काम कर रहा है. इसकी मदद से यूपी पुलिस अब अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पुलिस के किसी भी अभियान की सफलता में ऑपरेशन त्रिनेत्र अहम भूमिका निभा रहा है.

इसका ताजा सबूत है जैत थाना क्षेत्र के कस्बा चौमुहां से अपहृत हुए 6 साल के बच्चे की महज डेढ़ घंटे के अंदर ही सकुशल बरामदगी. बच्चे के मिलने पर जहां परिवारीजनों में खुशी का माहौल है, वहीं पुलिस ने राहत की सांस ली है. फिलहाल पुलिस किडनैपरों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी हुई है.

जानकरी के मुताबिक कस्बा चौमुहा में शनिवार की दोपहर को उसे समय सनसनी फैल गई. जब स्कूल से घर लौट रहे 6 साल के बच्चे को दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाश अपहरण कर लिए. अपहरण की सूचना से कस्बे में रोष फैल गया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस थाना जैत पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना देकर आरोपियों की घेराबंदी के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया. पुलिस की सक्रियता के चलते बाइक सवार बदमाश बच्चे को थाना शेरगढ़ क्षेत्र के भोगांव में छोड़कर फरार हो गए.

जल्द सलाखों के पीछे होंगे किडनैपर

इधर, जैसे ही किडनैपर बच्चे को छोड़कर फरार हुए मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा बच्चे से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम भानु प्रताप सिंह, पुत्र बच्चू सिंह, निवासी चौमुंहा बताया. इसके बाद अजीत नाम का युवक अगवा हुए बच्चे को चौमुंहा में उसके घर लेकर पहुंचा. जहां बच्चे को सकुशल अपने बीच पाकर माता-पिता की आंखों से खुशी की आंसू छलक पड़े.

स्कूल से पढ़कर लौट रहा था बच्चा

वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस संबंध में एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया करीब 6 साल का बच्चा स्कूल से अपनी बहन के साथ पढ़कर घर लौट रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाश उसे अपहरण कर ले गए. सही समय पर सूचना मिलने से और खुद को गिरता देख आरोपी बच्चों को छोड़कर फरार हो गए. घटना का कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है. वहीं आरोपियों को लेकर पुलिस के हाथ हम सुराग लगे हैं लिहाजा जल्द ही किडनैपरों की गिरफ्तारी की जाएगी.
.Tags: Crime News, Local18, Mathura newsFIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 23:18 IST



Source link

You Missed

Deadlock over Mahagathbandhan seat-sharing continues as phase one nomination deadline ends
Top StoriesOct 17, 2025

महागठबंधन के सीट बंटवारे पर गतिरोध जारी है, जैसे कि पहले चरण के नामांकन की समय सीमा समाप्त हो गई है

बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन के घटकों के बीच बातचीत जारी, नामांकन की आखिरी तारीख पर भी सीट शेयरिंग…

CBI nabs officer accepting Rs 10 lakh bribe in Guwahati; recovers cash, silver, investment documents
Top StoriesOct 17, 2025

सीबीआई ने गुवाहाटी में 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एक अधिकारी को गिरफ्तार किया; नकदी, सोना, निवेश दस्तावेज बरामद

गुवाहाटी: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय राजमार्ग और संरचनात्मक विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल), गुवाहाटी के कार्यकारी निदेशक…

authorimg
Uttar PradeshOct 17, 2025

कानपुर समाचार : अंग्रेज अधिकारी यहां घोड़े पर बैठकर खरीदने आते थे हाथी, खाते भी थे, खिलाते भी…दिवाली में फिर सजी अनोखी बाजार

कानपुर का हुलागंज बाजार: ढाई सौ साल पुरानी मिठास जो आज भी अपनी ओर खींचती है कानपुर का…

Scroll to Top