Sports

Sourav Ganguly picks Team India squad for ICC ODI World Cup 2023 | World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस दिग्गज ने किया अपनी टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों का काटा पत्ता



ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज अहमदाबाद में होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें खेलेंगी. साल 2011 के बाद ये पहला मौका है जब वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) भारत में खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया के पास इस बार खिताब जीतने का बड़ा मौका रहने वाला है. इन सब के बीच पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय चुन ली है.
सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी अपनी टीमसौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए अपनी पसंदीदा 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. उन्होंने अपनी टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को ओपनिंग जिम्मेदारी दी है. वहीं, मिडिल ऑर्डर में ईशान किशन, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है

इन गेंदबाजों को अपनी टीम में दी जगह
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को सौंपी है. इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट कुलदीप यादव संभालेंगे. वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जड़ेजा को भी उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है. सौरव गांगुली ने बैकअप खिलाड़ियों के तौर पर तीन खिलाड़ियों को जगह दी है. उन्होंने तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल को स्टैंडबाय प्लेयर में रखा है.
सौरव गांगुली की वर्ल्ड कप टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर.



Source link

You Missed

Supreme Court tells Centre to consider jail term for stubble burning to curb menace
Top StoriesSep 18, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र को धुआं फूंकने के लिए जेल की सजा का विचार करने के लिए कहा ताकि यह समस्या नियंत्रित की जा सके

अदालत ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों में रिक्त पदों को भरने…

Scroll to Top