पप्पू पाण्डेय/ अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला में नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. जहां देर रात बाजार शुक्ल पुलिस और स्वाट टीम और सर्वे इलाज टीम ने चेकिंग के दौरान सफारी स्टॉर्म गाड़ी से 100 किलो से अधिक गांजा बरामद किया. मौके से पुलिस ने दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया. बरामद गांजे की कीमत 25 लख रुपए से अधिक है. पुलिस ने दोनो तस्करों पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है.दरअसल ये पूरा मामला बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र के सत्थिन गोमती नदी पुल का है. जहां देर रात करीब 12 बजे बाजारशुक्ल पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने एक काली सफारी स्टोर्म गाड़ी को रोका और तलाशी ली. तलाशी के दौरान सफारी गाड़ी से 17 अलग-अलग मंडलों में एक कुंतल 3 किलो 950 ग्राम गांजा बरामद हुआ. मौके से पुलिस ने दो गांजा गांजा तस्करों मोहम्मद अफजल और मोहम्मद शोएब को गिरफ्तार किया. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों तस्कर प्रतापगढ़ जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.उड़ीसा से अयोध्या होनी थी डिलेवरीअमेठी पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों तस्करों ने पूछताछ में बताया कि अहमद खान, नदीम, जुनैद अख्तर और हसीब के साथ गांजा खरीदने और बेचने का काम करते थे. ये गांजा हम लोग उड़ीसा से लेकर आये थे और इसे अयोध्या में डिलेवर करना था..FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 20:23 IST
Source link
SC on special puja issue
NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

