Sports

BIG News before Asia Cup 2023 BCCI officials to boycott Pakistan visit Jay Shah also unlikely | एशिया कप शुरू होने से पहले बड़ी खबर, BCCI अधिकारी करेंगे पाकिस्तान दौरे का बायकॉट



India vs Pakistan: पाकिस्तान और श्रीलंका में 30 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup-2023) खेला जाना है. इस टूर्नामेंट को पहले पूरी तरह पाकिस्तान में आयोजित किया जाना था लेकिन भारत के ऐतराज के बाद इसे श्रीलंका में भी कराने की बात कही गई. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बड़ी खबर सामने आई.
बीसीसीआई अधिकारी नहीं करेंगे दौराएशिया कप के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत शीर्ष अधिकारियों के पाकिस्तान का दौरा करने की खबरें थी लेकिन फिलहाल इसकी संभावना नहीं है. इनसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसे लेकर पुष्टि की है. अधिकारी ने कहा कि ऐसा नहीं होने जा रहा है. दरअसल, पहले भी ऐसी खबरों का खंडन किया जा चुका है.
जय शाह भी नहीं जाएंगे पाकिस्तान
यहां तक कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष जय शाह, जो बीसीसीआई सचिव भी हैं, के भी इसमें शामिल होने की संभावना नहीं है. बीसीसीआई अधिकारी ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 30 अगस्त से मुल्तान में शुरू होने वाले एशिया कप 2023 के लिए निमंत्रण दिया है. बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हां, हमें पीसीबी से निमंत्रण मिला है लेकिन इस समय, इसकी संभावना नहीं है कि कोई दौरा कर रहा हो. सिर्फ खिलाड़ियों को ही नहीं, बल्कि हमें अधिकारियों को भी पाकिस्तान जाने के लिए भारत सरकार की अनुमति लेनी होगी. हमें कोई मंजूरी नहीं मिली है.’
पहले भी किया था इनकार
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष जका अशरफ ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि उन्होंने जय शाह (Jay Shah) को एशिया कप-2023 के लिए आमंत्रित किया है. हालांकि, इसकी रिपोर्ट सामने आने के तुरंत बाद आईसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधि अरुण धूमल, जो आईपीएल के अध्यक्ष भी हैं, ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार कर दिया.



Source link

You Missed

Owaisi slams Assam BJP for 'disgusting' AI video, says existence of Muslims in India is a problem for saffron party
Top StoriesSep 18, 2025

ओवैसी ने असम बीजेपी पर ‘अपमानजनक’ एआई वीडियो की निंदा की, कहा कि भारत में मुसलमानों का अस्तित्व सुनहरी पार्टी के लिए समस्या है

हैदराबाद: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को असम भाजपा पर हमला किया, जिन्होंने एक “गंदी” एआई…

CPI(M) MP John Brittas raises concern over Centre's decision to entrust its official e-mail services to private entity
Top StoriesSep 18, 2025

सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने केंद्र के निर्णय की चिंता जताई कि वह अपने आधिकारिक ईमेल सेवाओं को निजी इकाई को सौंप रहा है।

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद जॉन ब्रिट्टस ने बुधवार को राज्यसभा अध्यक्ष सी पी राधाकृष्णन…

Scroll to Top