Uttar Pradesh

Bareilly-STF-and-Bareilly-police-caught-cow-smuggler-Anish-alias-Guddu-absconding-for-two-years – News18 हिंदी



चितरंजन सिंह/ बरेली: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने पिछले 2 साल से फरार चल रहे शातिर गो-तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हालिल की है. दरअसल बरेली पुलिस लगातार तस्कर की तलाश में जुटी हुई थी. बरेली से फरार होने के बाद तस्कर ने रामपुर और हापुड़ की मीट फैक्ट्री में नाम छुपा कर कम कर रहा था. पिछले दो साल से नाम छिपाकर काम करने की सूचना पुलिस को लग चुकी थी और पुलिस को पता चल चुका था कि तस्कर अपने घर बरेली आ रहा है.इसी सूचना पर एसटीएफ ने अपना जाल बिछाया और धर दबोचा.

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को काफी दिनों से इज्जतनगर के फरीदापुर चौधरी निवासी अनीस उर्फ गुड्डू के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी. अफसरों के उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. एसआई राशिद अली सिपाही राजमी लाल, नितिन, संदीप, संजय यादव, कमांडो खान मोहम्मद के साथ गश्त कर रहे थे. जैसे ही टीम को गो-तस्कर के बारे में जानकारी मिली. टीम ने उसे 100 फुटा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को अनीस उर्फ गुड्डू के पास से 315 बोर का एक तमंचा, जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद हुआ है.

इज्जतनगर थाने में दर्ज हैं गोकशी के मुकदमेंपुलिस की पूछताछ में आरोपी अनीस उर्फ गुड्डू ने पुलिस को बताया कि 2021 में वह इज्जतनगर में गो-तस्करी के मामलों में फरार चल रहा था. वर्तमान में वह अपना नाम छुपाकर रामपुर और हापुड़ की मीट फैक्ट्रियों में काम कर रहा था. काफी समय बाद वह अपने घर जा रहा था. इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले पर एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि 2021 से फरार गौतस्कर की तलाश पुलिस कर रही थी,जिसको एसटीएफ और इज्जत नगर थाना पुलिस ने पड़ा है.
.Tags: Bareilly crime news, Bareilly news, Bareilly policeFIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 00:07 IST



Source link

You Missed

IAS officer in Rajasthan files complaint against husband, also an IAS officer, over assault and misuse of data
authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार: ‘बाबा बागेश्वर…’, स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल, भाजपा पर भी लगाए गंभीर आरोप!

उत्तर प्रदेश: स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, बाबा बागेश्वर को बताया ढोंगी और देशद्रोही, भाजपा पर भी…

Scroll to Top