Sports

Yuvraj Singh and his wife Hazel Keech announce second baby on social media | Yuvraj Singh: 2 साल में दूसरी बार पिता बना ये भारतीय दिग्गज, पत्नी ने दिया बेटी को जन्म



Yuvraj Singh-Hazel Keech announce second baby: पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी हेजल कीच (Yuvraj Singh Hazel Keech Blessed Baby girl) ने बेटी को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी दिग्गज क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपने फैंस को दी है. युवराज ने ट्वीट करके बताया कि उनके घर में एक बच्ची ने जन्म लिया है और वो पिता बन गए हैं.
दूसरी बार पिता बने युवराज सिंहयुवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो दोनों अपने बच्चों के साथ दिखाई दे रहे हैं. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘स्लीपलेस लाइट तब अच्छी लगने लगीं, जब छोटी राजकुमारी आभा ने हमारा परिवार को पूरा कर दिया. इससे पहले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जनवरी 2022 में एक बेटे के पिता बने थे.
 
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 25, 2023
2016 में युवराज-हेजल ने की थी शादी
साल 2016 में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हेजल कीच (Hazel Keech) ने शादी रचाई थी. इससे पहले युवराज सिंह और हेजल की लव स्टोरी भी काफी चर्चा में रही थी. युवराज को हेजल से शादी करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. एक इंटरव्यू में युवराज ने बताया था कि हेजल ने सोशल मीडिया पर उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट करीब 3 महीने बाद एक्सेप्ट की थी. हेजल कीच कई फिल्मों में दिख चुकी हैं. वह सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में भी नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने करीना कपूर की दोस्त का रोल निभाया था.
2019 में लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 10 जून 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. युवराज सिंह भारत की दो वर्ल्ड चैंपियन (2007 में वर्ल्ड टी20 और 2011 में वर्ल्ड कप) टीमों का हिस्सा रहे और दोनों ही टूर्नामेंट्स में उन्होंने अपने प्रदर्शन से खास छाप छोड़ी थी. युवराज ने अपने इंटरनैशनल करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20I मैच खेले. 40 टेस्ट की 62 पारियों में युवी के नाम कुल 1900 रन हैं, वनडे करियर की बात करें तो युवराज ने 278 पारियों में कुल 8701 रन अपने नाम किए. वहीं, 58 टी20I में 1177 रन बनाए.  उन्होंने टेस्ट में कुल 9, वनडे में 111 और टी20I में 28 विकेट अपने नाम किए हैं.



Source link

You Missed

EC to begin training poll officials in Bengal from Tuesday as part of voter roll revision exercise
Top StoriesSep 16, 2025

चुनाव आयोग बंगाल में मतदाता सूची संशोधन अभियान के हिस्से के रूप में मंगलवार से मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की शुरुआत करेगा

कोलकाता: वेस्ट बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए मतदान…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

गाय-भैंस में अगर दिखाई दे ये लक्षण, तो पशुपालक हो जाएं सावधान, तुरंत करें ये काम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान।

रायबरेली के डॉ इंद्रजीत वर्मा ने गलघोंटू बीमारी के लक्षण, बचाव और टीकाकरण पर जोर दिया रायबरेली :…

Scroll to Top