Uttar Pradesh

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, इस तारीख तक जमा करा लें फॉर्म



प्रयागराज. UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा 2024 को लेकर अहम सूचना है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. बोर्ड ने नया नोटिस कर इसकी जानकारी दी. जिसके अनुसार अब 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए 10 सितंबर 2023 रात 12 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे. वहीं 10 सितंबर 2023 के बाद रजिस्ट्रेशन करने पर परीक्षा शुल्क चालान के साथ प्रति छात्र 100 रुपए विलंब शुल्क कोषागार में जमा कराना होगा.

इसके अलावा 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के एडवांस रजिस्ट्रेशन भी 10 सितंबर तक कराए जा सकते हैं. इन कक्षाओं के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹50 चालान के माध्यम से कोषागार में जमा होंगे. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 11 सितंबर से 13 सितंबर तक ऑनलाइन अपलोड किए गए विवरण चेक किए जा सकेंगे.

कर सकेंगे संशोधनरजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उसमें संशोधन का मौका भी दिया जाएगा. छात्र 14 सितंबर से 20 सितंबर तक डिटेल्स में संशोधन कर सकेंगे. लेकिन इस दौरान किसी छात्र का नया विवरण अपलोड या स्वीकार नहीं होगा. इसके बाद 30 सितंबर तक संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को डीआईओएस के माध्यम से भेजी जाएगी. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इन बातों की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-Chandrayaan 3: ठेले पर धोईं प्लेटें, फीस भरने के नहीं थे पैसे, अब चंद्रयान 3 की टीम में बनाई जगहHow to Become Dentist: दांतों का डॉक्‍टर कैसे बनें? हर महीने लाखों में होगी कमाई, जान लें कैसे?
.Tags: UP Board, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 20:40 IST



Source link

You Missed

UN still reflects realities of 1945, must reform or risk erosion of legitimacy: Jaishankar
Top StoriesOct 16, 2025

संयुक्त राष्ट्र 1945 की वास्तविकताओं का प्रतिबिंब है, सुधार न करने पर वैधता की हानि का खतरा: जयशंकर

अब, संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों में से अधिकांश के पास सुरक्षा council की स्थायी और अस्थायी श्रेणियों का…

Additional 1.41 lakh houses approved under PMAY-U 2.0; over 10 lakh sanctioned under scheme so far
Top StoriesOct 16, 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना-यू 2.0 के तहत 1.41 लाख अतिरिक्त घरों को मंजूरी, अब तक योजना के तहत 10 लाख से अधिक घरों को स्वीकृति मिली है

हाउसिंग फॉर ऑल के संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण ने प्रधानमंत्री आवास योजना – यू 2.0 के कार्यान्वयन की…

Scroll to Top