Lohe ki kadhai ke nukshan: आप ये तो जानते ही होंगे कि लोहे की कढ़ाई में बना खाना हेल्दी होता है. यही कारण है कि भारत के अधिकतर घरो में सब्जी बनाते वक्त लोही की कढ़ाई का इस्तेमाल होता है. हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ चीजें ऐसी होती है, जिन्हें लोहे की कढ़ाई में नहीं बनाना चाहिए. अगर आप इन्हें लोहे की कढ़ाई में बनाते हैं तो फायदे कि जगह आपको कई दिक्कतें उठानी पड़ेंगी. आइए जानते हैं कि किन-किन चीजों को लोहे की कढ़ाई नें कभी नहीं बनाना चाहिए.
पालक
पालक की सब्जी लोहे की कढ़ाई में नहीं बनानी चाहिए. क्योंकि पालक में ऑक्सालिक एसिड होता है, जो लोहे के साथ रिएक्ट करता है. इससे पालक का रंग खराब हो सकता है और खाना सेहत के लिए अनहेल्दी भी हो जाता है.
टमाटरटमाटर में टार्टरिक एसिड की मात्रा ज्यादा होती है जो उन्हें लोहे की कड़ाही में बनाने से अधिक नरम बना देता है. ऐसा करने से बनने वाली सब्जी में मेटैलिक टेस्ट आ सकता है.
चुकंदरचुकंदर की कोई भी डिश लोहे की कढ़ाई में कभी नहीं बनानी चाहिए. ऐसा इसलिए कि चुकंदर में आयरन की मात्रा अधिक होती है, जो लोहे के साथ रिएक्ट कर सकता है. इससे खाने का रंग भी खराब हो सकता है. इसके अलावा, चुकंदर अक्सर डिहाइड्रेशन होते हुए खाया जाता है, जो कि खाने में नुकसानदायक हो सकता है.
नींबूनींबू का प्रयोग लोहे की कड़ाही में नहीं करना चाहिए. कई बार हम सब्जी को बनाने के दौरान नींबू के रस का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके पाचन को खराब कर सकता है. नींबू अत्यधिक एसिडिक गुणों से भरा होता है जो आयरन से रिएक्ट कर सकते हैं. यह न केवल आपके भोजन का स्वाद बिगाड़ सकता है, बल्कि आपकी सेहत को भी खराब कर सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Aaj ka mesh rashifal kya hai I Aries horoscope today I आज का मेष राशिफल क्या है I आज का लव राशिफल
Last Updated:December 15, 2025, 00:11 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 15 December 2025 : मेष राशि के लिए आज…

