Uttar Pradesh

वाराणसी में गंगा फिर उफान पर… पुरोहित और नाविकों की बढ़ी टेंशन, नाव संचालन पर लग सकती है रोक!



अभिषेक जायसवाल/वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा का जलस्तर अब तीसरी बार उफान पर है. बढ़ते जलस्तर के कारण फिर घाट किनारे रहने वाले लोगों में दशहत बढ़ गई है. गंगा घाट किनारे पूजा अनुष्ठान कराने वाले पुरोहित से लेकर गंगा पुत्र कहे जाने वाले नाविक भी लगातार तीसरी बार जलस्तर बढ़ता देख हैरान और परेशान है. अनुमान है कि गंगा का जलस्‍तर इसी रफ्तार से बढ़ता रहा, तो आज (शुक्रवार) शाम या शनिवार से गंगा में नाव संचालन पर रोक लग सकती है.

गंगा के बढ़ते जलस्‍तर के कारण नाविकों के माथे पर भी चिंता की लकीरें हैं. दरअसल नाव संचालन पर रोक के साथ उनकी रोजी रोटी पर फिर से ब्रेक लग जायेगा. बताते चलें कि हाल में ही गंगा का पानी कम होने के बाद पुलिस ने शर्तों के साथ गंगा में नाव संचालन की अनुमति नाविकों को दी थी. अस्सी घाट पर नाव संचालन करने वाले नाविक आकाश निषाद के मुताबिक, जलस्तर बढ़ने के साथ नाविकों की आफत इसलिए बढ़ जाती है कि उन्हें लगातार नावों को ठीक से बांधना होता है, ताकि बाढ़ में उनकी नाव बह न जाए. इसके अलावा वो रात पर नावों पर रहकर इसकी देखभाल भी करते हैं.

पुरोहित भी परेशानगंगा के बढ़ते जलस्‍तर से दूसरी तरफ पंडित और पुरोहितों के आजीविका पर भी आफत आती है. घाटों के डूबने के कारण गंगा स्नान और नियमित पूजा करने वाले भक्तों की संख्या भी कम हो जाती है. स्थानीय अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गंगा में बाढ़ के कारण सभी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

2 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा जलस्तरकेंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, शुक्रवार को गंगा का जलस्तर 64.98 सेंटीमीटर दर्ज किया. वहीं, गंगा में बढ़ोतरी की बात करें तो अब भी 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है.
.Tags: Flood alert, Ganga river, UP floods, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 11:06 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 20, 2025

आज का वृषभ राशिफल : चौंकाएगा इन दोनों का संयोग, धन बरसेगा लेकिन…वृषभ राशि वाले जरूर करें ये उपाय – उत्तर प्रदेश न्यूज

आज का वृषभ राशिफल 20 अक्टूबर 2025 आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. वैदिक…

authorimg
Uttar PradeshOct 20, 2025

गोंडा समाचार : पांच पीढ़ियां, 12 परिवार…पूर्वजों के काम से चिपके ये लोग, इनके बिना दिवाली तक अधूरी

गोंडा में पांच पीढ़ियों से चली आ रही पारंपरिक कला की कहानी गोंडा नगर के प्रजापतिपुरम के कुछ…

Scroll to Top