हरिकांत शर्मा/आगराः आगरा चीनी का रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय में 5 से 6 फीट लंबा अजगर घुस आया. जैसे ही बच्चों ने सांप को देखा पूरे स्कूल में अफरा तफरी मच गई. बच्चों ने तुरंत अपने टीचर्स को बताया. स्कूल में बच्चों ने बिल्डिंग के एक कोने में 5 अजगर को छिपा देखा. स्कूल के सभी बच्चे सांप देख कर डर गए. सांप के डर से कोई भी बच्चा कक्षा से बाहर नहीं निकल रहा था. मौके पर रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया.
गुरुवार को विद्यालय में बच्चे पढ़ रहे थे. उसी समय कुछ बच्चे टॉयलेट करने के लिए गए, तो उन्होंने देखा टॉयलेट के पास कुछ आवाज आ रही थी. बच्चों ने दीवार के पीछे झांक कर देखा तो वहां करीब 5 से 6 फीट लंबा अजगर बैठा था. बच्चे अजगर को देखकर डर गए. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक रीना रानी को दी. इसके बाद रीना रानी ने बच्चों को एक ही कक्षा में बैठा दिया और बाहर निकालने से मना कर दिया.वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यूविद्यालय प्रशासन की सूचना के बाद वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम मौके पर पहुंची और करीब 10 से 15 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर को बाहर निकाला. वाइल्ड लाइफ टीम के सदस्य ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 5 से 6 फिट है और यह रॉक पाइथन प्रजाति का है. हालांकि, अजगर जहरीले नहीं होते हैं. शिकार करने के लिए यह आबादी की तरफ बढ़ते हैं. सांप को निगरानी रखने के बाद उसे प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा..FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 00:15 IST
Source link

Sharjeel Imam to seek interim bail from SC to contest Bihar polls
NEW DELHI: Student activist Sharjeel Imam, whos currently in jail in connection with 2020 Delhi riots case, on…