Sports

हरभजन सिंह ने मुंबई में बेचा अपना घर, जानें मिले कितने करोड़ रुपये



नई दिल्ली: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है. हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से हमेशा जुड़े रहते हैं. जैपकी डॉट कॉम को मिले दस्तावेजों से यह खबर सामने आई है कि हरभजन सिंह ने हाल ही में मुंबई में अपना एक अपार्टमेंट 17.58 करोड़ रुपये में बेचा है.
भज्जी ने करोड़ों में बेचा अपना अपार्टमेंट 
जानकारी के मुताबिक खरीददार जेबीसी इंटरनेशनल एलएलपी है और प्रॉपर्टी की बिक्री डेट 18 नवंबर 2021 को रजिस्टर्ड की गई थी. बता दें कि मनीकंट्रोल ने जेबीसी इंटरनेशनल के पार्टनर नीरज गोयनका से संपर्क किया था. बता दें कि ये अपार्टमेंट 2,830 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है.
2017 में खरीदा था ये अपार्टमेंट 
ये अपार्टमेंट मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रुस्तमजी एलिमेंट्स नाम के प्रोजेक्ट की नौवीं मंजिल पर स्थित है. दस्तावेजों में दिखाया गया है कि खरीददार ने 87.9 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया था. हरभजन सिंह ने दिसंबर 2017 में ये अपार्टमेंट खरीदा था और मार्च 2018 में इसे 14.5 करोड़ रुपये में रजिस्टर्ड किया था. एक अन्य क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने सितंबर 2020 में लोढ़ा वर्ल्ड क्रेस्ट, मुंबई में एक यूनिट खरीदी थी. वर्ल्ड टावर्स में 2,618 वर्ग फुट में फैला यह अपार्टमेंट लोवर परेल में स्थित है और इसे 11.85 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. उन्होंने सौदे के लिए 24.7 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया था. 
हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर 
हरभजन सिंह ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से की थी. क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में हरभजन ने 103 मैचों में अबतक कुल 417 विकेट अपने नाम किए हैं. अपने टेस्ट करियर में भज्जी 5 दफा एक टेस्ट मैच में 10 विकेट ले चुके हैं, जबकि 25 बार उन्होंने 5 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. साल 2011 में भज्जी भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले पहले ऑफ स्पिनर बने थे. हरभजन ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ली पहली हैट्रिक में रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न जैसे बड़े विकेट हासिल करके इतिहास रचा.
वनडे-टी20 में भी किया कमाल 
हरभजन ने 1998 में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी और अपनी गेंदबाजी से 50 ओवर के इस फॉर्मेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. हरभजन ने अबतक खेले 236 वनडे मैचों में कुल 269 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी भी महज 4.31 का रहा है. टी20 इंटरनेशनल में भज्जी 25 विकेट ले चुके हैं. 



Source link

You Missed

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में आफत बने काले बादल, लखनऊ से गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों…

Scroll to Top