How cancer cells spread quickly: हमारे शरीर में कैंसर सेल्स कैसे फैलती हैं, वैज्ञानिकों को इसका पता चल गया है. उन्होंने उस तंत्र की खोज की ली है, जो कैंसर सेल्स को पूरे शरीर में फैलने की अनुमति देता है. सेल्स को फैलने से रोकने के लिए यह खोज इलाज के नए तरीके ढूंढने में मदद कर सकती है. कैंसर से 90 फीसदी मौत की वजह इसकी सेल्स का शरीर के अन्य हिस्सों में फैलती है.
नेचर पत्रिका में प्रकाशित निष्कर्षों के मुताबिक, कैंसर सेल्स तब तेजी से आगे बढ़ती हैं, जब वे मोटे तरल पदर्थ से घिरी होती हैं. शरीर में ये परिवर्तन तह आते हैं, जब प्राइमरी ट्यूमर शरीर की गंदगी को रोकने वाली प्रणाली को डैमेज कर देती है. तरल पदार्थ के अधिक चिपचिपा होने की स्थिति में सेल्स अपनी जीन बदलकर अधिक आक्रामक हो जाती हैं.टूट सकता है क्रमकनाडा स्थित अल्बर्टा यूनिवर्सिटी के मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर जॉन डी लुईस ने कहा कि यह पहली बार कि बाह्य तरल पदार्थ की चिपचिपाहट को विस्तार से देखने में सफलता मिली है. यह कैंसर सेल्स को एक विशेष तरीके से ट्रांसफर करने के लिए संकेत देती है. ऐसे में हम नई दवाओं का उपयोग इस क्रम को तोड़ने में कर सकते हैं.
10-15 साल लगेंगेलुईस ने कहा कि यह एक बड़ी खोज है. निश्चित ही इससे इलाज खोजने में आसानी मिल सकती है, लेकिन यह एक लंबी प्रक्रिया है. इसके लिए दवाओं के विकास और परीक्षण में 10-15 साल लग सकते हैं.
कैंसर के सामान्य लक्षण
बिना किसी कारण वजन घटना
अत्यधिक थकान
असामान्य ब्लीडिंग, खूनी मल या पेशाब
चोट लगने या दबाव डालने के बिना त्वचा पर गांठ बनना
मुंह में छाले या घाव जो ठीक नहीं होते हैं
गले में दर्द या आवाज में बदलाव
गले में गांठ
पेट में दर्द या सूजन
मल में बदलाव, जैसे कि दस्त या कब्ज
पेशाब में बदलाव, जैसे कि बार-बार पेशाब आना
स्तन में दर्द या गांठ
जोड़ों में दर्द या सूजन
सिरदर्द या अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्याएं
मर्चेंट नेवी से IAS और फिर एवरेस्ट फतह, जानिए कौन हैं आजमगढ़ के DM रविंद्र कुमार? जिनकी PM मोदी ने ‘मन की बात’ में की तारीफ
IAS Ravindra Kumar Azamgarh: कहते हैं कि अगर इरादे हिमालय की तरह अडिग हों, तो सूखी नदियां भी…

