Sports

Pakistan all out on 201 1st odi vs Afghanistan babar azam out on zero flop performance | भारत को हराने के सपने देख रहे PAK को लगा बड़ा झटका, एशिया कप से पहले खुली पोल!



Pakistan vs Afghanistan 1st ODI: एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका के पास है. इसकी शुरुआत 30 अगस्त से होगी जिसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. इस बीच भारतीय टीम को हराने का सपना देखने वाले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में मुश्किल से 200 के पार पहुंच सकी. एशिया कप में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है.
इमाम ने जड़ा अर्धशतकहंबनटोटा के महिंदा राजपक्षा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 7 रन तक 2 विकेट गंवा दिए. आधी टीम 112 रन के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी. इमाम उल हक एक छोर पर जमे रहे जिन्होंने 94 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 61 रन बनाए. वह टीम 152 के स्कोर पर छठे विकेट के तौर पर आउट हुए जिन्हें मोहम्मद नबी ने राशिद खान के हाथों कैच कराया.
बाबर तो खाता भी नहीं खोल पाए
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) तो खाता भी नहीं खोल पाए. उन्होंने महज 3 गेंदों का सामना किया और मुजीब ने उन्हें lbw आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी. पाकिस्तानी टीम के लिए शादाब खान (39) और इफ्तिखार अहमद (30) ने भी कुछ योगदान दिया.
मुजीब ने दिखाया कमाल
अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके अलावा मोहम्मद नबी और स्पिनर राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए. फजल हक फारूकी और रहमत शाह को भी 1-1 विकेट मिला.



Source link

You Missed

Four killed, three injured as unidentified vehicle rams into stationary SUV in UP's Prayagraj
Top StoriesSep 22, 2025

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक निश्चित नहीं होने वाले वाहन ने एक ठहरे हुए एसयूवी में टक्कर मारकर चार लोगों की मौत और तीन घायल हो गए।

प्रयागराज: कानपुर-वाराणसी हाईवे पर सोमवार को एक अज्ञात वाहन ने एक ठहरे हुए एसयूवी में धमाका मार दिया,…

Supreme Court seeks response of Centre, DGCA on PIL seeking independent probe into AI crash
Top StoriesSep 22, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने सेंट्रल गवर्नमेंट और डीजीसीए पर एआई के दुर्घटना में स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिका पर जवाब मांगा है

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि एयर इंडिया के 12 जून के हादसे के संबंध…

Scroll to Top