Sports

Pakistan all out on 201 1st odi vs Afghanistan babar azam out on zero flop performance | भारत को हराने के सपने देख रहे PAK को लगा बड़ा झटका, एशिया कप से पहले खुली पोल!



Pakistan vs Afghanistan 1st ODI: एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका के पास है. इसकी शुरुआत 30 अगस्त से होगी जिसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. इस बीच भारतीय टीम को हराने का सपना देखने वाले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में मुश्किल से 200 के पार पहुंच सकी. एशिया कप में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है.
इमाम ने जड़ा अर्धशतकहंबनटोटा के महिंदा राजपक्षा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 7 रन तक 2 विकेट गंवा दिए. आधी टीम 112 रन के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी. इमाम उल हक एक छोर पर जमे रहे जिन्होंने 94 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 61 रन बनाए. वह टीम 152 के स्कोर पर छठे विकेट के तौर पर आउट हुए जिन्हें मोहम्मद नबी ने राशिद खान के हाथों कैच कराया.
बाबर तो खाता भी नहीं खोल पाए
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) तो खाता भी नहीं खोल पाए. उन्होंने महज 3 गेंदों का सामना किया और मुजीब ने उन्हें lbw आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी. पाकिस्तानी टीम के लिए शादाब खान (39) और इफ्तिखार अहमद (30) ने भी कुछ योगदान दिया.
मुजीब ने दिखाया कमाल
अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके अलावा मोहम्मद नबी और स्पिनर राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए. फजल हक फारूकी और रहमत शाह को भी 1-1 विकेट मिला.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

दो हजार रुपये की लागत में पचास हजार रुपये की कमाई! जानें खेती से मालामाल होने का यह ‘फर्रुखाबादी फॉर्मूला’

फर्रुखाबाद के किसान अखिलेश ने पारंपरिक खेती छोड़कर गेंदा के फूलों की खेती कर मिसाल पेश की है.…

Jubilee Hills All Set For Bypoll Tomorrow Amid High-Stakes Triangular Contest
Top StoriesNov 10, 2025

जुबीली हिल्स उपचुनाव के लिए तैयार, कल हाई-स्टेक्स ट्राइंगल कांटेस्ट के बीच

हैदराबाद में जुबीली हिल्स विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उच्च-जोखिम वाले उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को…

Budgam bypoll seen as litmus test for Omar Abdullah government; NC deploys full force to retain seat
Top StoriesNov 10, 2025

बुदगाम उपचुनाव ओमार अब्दुल्ला सरकार के लिए एक प्रयोगशाला के रूप में देखा जा रहा है; एनसी ने सीट को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंकी है।

श्रीनगर: राज्य की नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने बुधगाम उपचुनाव के लिए अपनी पूरी राजनीतिक मशीनरी का इस्तेमाल किया…

Scroll to Top