Health

Benefits of Flax seeds know here Flaxseeds protect against cancer and heart attack brmp | Benefits of Flax seeds: कैंसर जैसी बीमारी से बचाते हैं अलसी के बीज, हार्ट अटैक का खतरा भी होता है कम, जानें जबरदस्त फायदे



Benefits of Flax seeds: आज हम आपके लिए अलसी के बीजों के फायदे लेकर आए हैं. भारतीय आयुर्वेद में अलसी के बीज का फायदा सदियों से उठाया जा रहा है. अलसी के बीज औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. इनके नियमित सेवन से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो अलसी के बीज न सिर्फ मोटापा कंट्रोल करते हैं, बल्कि यह कई बीमारियों का उपचार भी करते हैं. ओमेगा 3 फैटी एसिड होने के कारण इसका नियामित सेवन दिल के मरीजों के लिए बेहद उपयोगी है.

अलसी के बीजों में पाए जाने वाले पोषक तत्व
अलसी के बीज में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें प्रोटीन, फाइबर और ओमेगा-3 फैटी एसिड की प्रचुरता होती है. इसके अलावा अलसी में प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम, फोलेट और जीएक्सेंडथिन होता है, जो हमारी सेहत के लिए बेहद जरूरी है.

कैसे करें अलसी के बीजों का सेवन
देश के मश्हूर डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, सबसे पहले अलसी के बीज को भूनकर ग्राइंडर में अच्छी तरह पीस लें. इसके बाद रोजाना रात में सोने से पहले एक गिलास पानी में एक चम्मच अलसी पाउडर को रख दें. अगली सुबह को सोने से पहले पानी को छानकर पिएं.

अलसी बीज के जबरदस्त फायदे

1. पाचन शक्ति बेहतर होती है
अलसी का नियमति सेवन करने से आप पाचन शक्ति को बढ़ा सकते हैं, क्योंकि असली में पर्याप्त मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचनशक्ति को बढ़ाकर कब्ज की समस्या को दूर करता है. 

2. झुर्रियों से निजात दिलाता है
अलसी में एंटीऑक्सीडेंट और फाइटो केमिकल्स गुण मौजूद होते हैं, जो बढ़ती उम्र में चेहरे पर होने वाली झुर्रियों से निजात दिलाते हैं, साथ ही स्किन को जवां और खूबसूरत भी बनाते हैं.

3. हार्ट अटैक का खतरा होता है कम
अलसी के बीज ओमेगा 3 फैटी एसिड का बहुत बड़ा स्रोत है. इसमें अल्फा लिनोलेनिक एसिडभी पाया जाता है. यह कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं और धमनियों में सूजन नहीं होने देते. इसके नियमित सेवन से हार्ट अटैक का खतरा बहुत कम हो जाता है.

4. कैंसर के जोखिम का खतरा कम करता है
अलसी के बीज में लिग्नेन कम्पाउंड पाया जाता है. लिग्नन पौंधे से प्राप्त किया जा सकता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एस्ट्रोजन पाया जाता है. यह कैंसर के जोखिम को बहुत हद तक कम कर देता है और इससे हेल्थ सही रहती है. 

ये भी पढ़ें; Skin hair removal remedies: चेहरे के अनचाहे बालों को हटा देंगे यह घरेलू उपाय, जानिए

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Jarange begins indefinite hunger strike in Mumbai; says won't leave till demands are met
Top StoriesAug 30, 2025

मुंबई में जारंगे ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की; कहते हैं कि मांगें पूरी नहीं होने तक नहीं जाएंगे

जालना पुलिस ने जारांगे और उनके समर्थकों को अपने मार्च को आगे बढ़ाने की अनुमति दी, लेकिन उन्हें…

Cloudbursts batter Uttarakhand; eight dead, dozens missing as rains trigger landslides, devastation
Top StoriesAug 30, 2025

उत्तराखंड में बादल फटने से आठ लोग मारे गए, कई लापता हैं और बारिश के कारण भूस्खलन और विनाश

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद क्लाउडबुर्स्ट ने मचाया हाहाकार उत्तराखंड में गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह के…

Clinic Trials Put Volunteers’ Lives At Risk In Telangana
Top StoriesAug 30, 2025

तेलंगाना में क्लिनिक ट्रायल्स ने शोधार्थियों की जिंदगी को खतरे में डाला

हैदराबाद: केंद्रीय दवाओं के मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने पांच साल के लिए हैदराबाद और तेलंगाना में गंभीर…

Scroll to Top