Sports

Team India के इस विस्फोटक खिलाड़ी का फिर टूट गया सपना, एशिया कप की टीम में सेलेक्टर्स ने पूछा तक नहीं



Team India: टीम इंडिया के एक बेहद विस्फोटक और खतरनाक बल्लेबाज का एशिया कप 2023 खेलने का सपना टूट गया है. एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया चुनी जा चुकी है, जिसके साथ ही सेलेक्टर्स ने एक विस्फोटक बल्लेबाज का दिल तोड़ दिया है. इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने एशिया कप 2023 की टीम में जगह ही नहीं दी. वजह है इस खिलाड़ी की फॉर्म और फिटनेस. टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का करियर मुश्किल में फंसा हुआ है और उसके लिए टीम के दरवाजे भी लगभग बंद नजर आ रहे हैं.
टीम इंडिया के इस विस्फोटक खिलाड़ी का फिर टूट गया सपनापृथ्वी शॉ ने हाल ही में इंग्लैंड के 2023 वनडे कप में नॉर्थहेम्पटनशायर के लिए समरसेट के खिलाफ 153 गेंदों में 244 रनों की पारी खेली थी. पृथ्वी शॉ ने नॉर्थहेम्पटनशायर के लिए डरहम के खिलाफ भी 76 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाए थे. 23 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने 2023 वनडे कप में 4 पारियों में 429 रन बनाए थे. पृथ्वी शॉ को हालांकि इस मैच के बाद चोट लग गई और वह 2 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं. इसी वजह से उनका एशिया कप खेलने का सपना भी टूट गया है. बहुत हद तक इसमें पृथ्वी शॉ की खराब फिटनेस का भी दोष है. 
एशिया कप की टीम में सेलेक्टर्स ने पूछा तक नहीं
इसके अलावा पृथ्वी शॉ के साथ सेलेक्टर्स लगातार नाइंसाफी भी कर रहे हैं. सेलेक्टर्स हर बड़े मौकों पर पृथ्वी शॉ को लगातार टीम इंडिया से बाहर रखते रहे हैं, जिसे देखकर लगता है कि सेलेक्टर्स ने पृथ्वी शॉ को दूध में से मक्खी की तरह निकाल बाहर फेंका है. पृथ्वी शॉ तूफानी बैटिंग में माहिर हैं. पृथ्वी शॉ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की झलक देखने को मिलती है. 
दुनिया के किसी भी कोने में रन बना सकते हैं
सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी शुरुआत के ओवरों से तहलका मचाते थे और जमकर रन लूटते थे. बता दें कि भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री कह चुके हैं कि पृथ्वी शॉ में सहवाग, सचिन और लारा की झलक दिखती है. 23 साल के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ आक्रामक बल्लेबाज हैं. पृथ्वी बिना किसी डर के जमकर रन लूटते हैं. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं. टेस्ट में पृथ्वी शॉ के नाम 1 शतक है. पृथ्वी शॉ ने 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है. पृथ्वी शॉ ने 71 IPL मैचों में पृथ्वी शॉ ने 1694 रन बनाए हैं.



Source link

You Missed

Cops Nab 2 More for Siphoning Off CMRF
Top StoriesSep 22, 2025

पुलिस ने मुख्यमंत्री राहत कोष से हुए घोटाले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हैदराबाद: जुबीली हिल्स पुलिस ने रविवार को मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) के चेकों की चोरी के मामले में…

Kristen Bell reveals biohacking fiber trick that helps control blood sugar
HealthSep 22, 2025

क्रिस्टन बेल ने खुलासा किया है कि कैसे बायोहैकिंग फाइबर का ट्रिक ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है

क्रिस्टन बेल की जीवनशैली में एक अनोखा बदलाव क्रिस्टन बेल एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी जीवनशैली में…

authorimg
Uttar PradeshSep 22, 2025

Navratri Special Train : गाजियाबाद में ज्यादा देर तक रुकेंगी यूपी-बिहार जाने वाली ये ट्रेनें, जानें माजरा

चंदौली. त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गाजियाबाद स्टेशन पर 13 जोड़ी पूजा स्पेशल…

Scroll to Top