Uttar Pradesh

देवरिया की सबसे बड़ी दरगाह को बनाने में हिंदूओं का भी योगदान! हर समुदाय के लोगों की लगती है भीड़ 



चन्दन गुप्ता / देवरिया.देवरिया जनपद कई हिंदू देवी देवताओं के मंदिरों से जाना पहचाना जाता है. देवरिया जिले में गोरखपुर मुख्य मार्ग के ओवरब्रिज के ठीक बगल में एक मुस्लिम समुदाय का धार्मिक स्थल मौजूद है. इस दरगाह की खास बात यह है कि इसका निर्माण कराने में मुस्लिम ही नहीं बल्कि हिंदुओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी. इस दरगाह में हर धर्म के श्रद्धालु आते हैं. देवरिया में यह इकलौता मजार है जहां पर मुस्लिम समुदाय ही नहीं बल्कि अन्य समुदाय के लोग भी यहां पर आते हैं और बाबा के सामने अपना माथा टेकते हैं. बताया जाता है यह मजार लगभग 300 से 400 वर्ष पुराना हैं.इसके निर्माण को लेकर भी एक रोचक कहानी है. मुस्लिम के साथ-साथ हिंदू धर्म के लोग भी इस दरगाह पर चादर चढ़ाने आते हैं. ऐसी मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की समस्याएं दूर होती हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस दरगाह पर रहने वाले मोहम्मद अख्तर वासी बताते हैं कि पहले यह स्थान एक जंगल के रूप में था. मजार के ठीक बगल से गोरखपुर देवरिया को जोड़ने वाले ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा था और उस ओवरब्रिज का पीलर दरगाह को छूता हुआ जा रहा था. दिनभर निर्माण कार्य होता था मगर रात में पिलर गायब मिलता था. जिसको देखते हुए पिलर को थोड़ा दूरी बनाकर निर्माण किया गया. माना गया कि इस मजार पर बाबा का चमत्कार हो रहा था.“यहां मत्था टेकने पर पूरी हो जाती है हर मुराद”बता दें कि इस सबसे बड़ी दरगाह को हिन्दुओं ने बनवाया था. इस धार्मिक स्थल पर हर समुदाय के लोग अपना माथा टेकते हैं. देवरिया जनपद का यह सबसे बड़ा धार्मिक स्थल हैं. जहां मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़ा मेला लगाया जाता हैं. इस दरगाह को एक चमत्कारी दरगाह के रूप में माना जाता है. लोगों का मानना है कि कोई भी व्यापार हो, या नौकरी नहीं लग रही है या फिर यूं कहें कि घर में कोई बीमार है. ऐसी समस्याएं लेकर लोग दूर-दूर से यहां पर आते हैं और दरगाह में माथा टेककर मनोकामनाएं मांगते हैं तो मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. यह जगह हिंदू और मुस्लिम धर्मों के बीच एकता का एक उदाहरण है और रहस्यमय शक्तियों के लिए प्रतिष्ठित है जो भक्तों की इच्छाओं को पूरा करती है..FIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 20:19 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

Jhansi News : सुर्खियों में झांसी का ये आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पूरे जिले में टॉप कर मचाया तहलका, जानें ऐसा क्या किया?

Last Updated:November 08, 2025, 23:31 ISTJhansi news in hindi : ग्रामीण इलाकों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य सेवाओं…

DCGI orders states to enforce revised Schedule M norms, launch inspections of drug units
Top StoriesNov 9, 2025

डीसीजीआई ने राज्यों को संशोधित शेड्यूल एम नियमों का पालन करने और दवा इकाइयों की जांच शुरू करने का आदेश दिया है।

नई दिल्ली: दवा निर्माण कंपनियों में अच्छे उत्पादन प्रथाओं (जीपीएम) को लागू करने के लिए, भारत के दवा…

ED busts sex trafficking racket in West Bengal, seizes Rs 1 crore cash and luxury vehicles
Top StoriesNov 9, 2025

पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय ने पश्चिम बंगाल में यौन तस्करी की गिरोह को तोड़ा, 1 करोड़ रुपये की नकदी और लक्जरी वाहन जब्त किए

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल में बार-कम-रेस्तरां और डांस बार के माध्यम से संचालित एक…

Scroll to Top