नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, 311 वनडे मैचों में उन्होंने 41.02 की औसत से 11363 रन बनाए. जिनमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. इतने शानदार रिकॉर्ड वाले दिग्गज ने कुछ समय पहले दुनियाभर के महान खिलाड़ियों को चुनकर एक बेस्ट टीम तैयार की थी. सौरव गांगुली ने अपनी ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में भारत के दो महान बल्लेबाजों को भी जगह दी. सौरव गांगुली ने अपनी टीम में सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से चुने. वहीं, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले और एम एस धोनी जैसे दिग्गजों को दादा ने नहीं चुना.
सिर्फ ये 2 भारतीय धुरंधर शामिल
सौरव गांगुली ने अपनी ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में केवल 2 भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदलुकर को जगह दी थी. वहीं, बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सौरव गांगुली ने श्रीलंका के कुमार संगकारा पर भरोसा जताया. हालांकि एक खिलाड़ी जिसे सौरव अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे, वह वीरेंद्र सहवाग ही हैं.
एलिस्टेयर कुक को भी दी जगह
सौरव गांगुली ने कहा था कि वो अपनी पंसदीदा प्लेइंग इलेवन में वीरेंद्र सहवाग को शामिल करना चाहते थे, लेकिन एलिस्टेयर कुक को छोड़ना उनके साथ नाइंसाफी होगी. बतौर गेंदबाज सौरव गांगुली ने अपनी टीम में ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न , मुथैया मुरलीधरन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को शामिल किया है.
सौरव गांगुली की ऑल टाइम बेस्ट इलेवन
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), राहुल द्रविड (भारत), सचिन तेंदुलकर (भारत), जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगकारा (श्रीलंका), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया).
The Best Casino Scenes in Movies – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images Hollywood films include some iconic casino scenes, spanning a wide number of different movie…

