Sports

Tilak Varma named in 17 man squad of Team India For Asia Cup 2023 | Team India: कप्तान रोहित ने टीम में कराई अपने जिगरी की एंट्री, सीधा एशिया कप 2023 में करेगा डेब्यू



Team India For Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस बेसब्री से एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का इंतजार कर रहे थे. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम के सेलेक्शन में कई चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है. वहीं, युजवेंद्र चहल इस टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इस स्क्वॉड में एक ऐसे खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है जिसने भारत के लिए अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है.
रोहित ने टीम में कराई अपने जिगरी की एंट्री
एशिया कप के लिए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) की टीम में एंट्री हुई है. तिलक ने हाल में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 173 रन बनाए थे. हालांकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. ऐसे में अगर तिलक वर्मा (Tilak Varma) को एशिया कप में खेलने का मौका मिलता है तो ये उनका वनडे में डेब्यू मैच होगा.
वर्ल्ड कप 2023 में भी मिल सकता है मौका
टीम की घोषणा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस के समय चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा, ‘तिलक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, अगर वह वर्ल्ड कप में जगह बनाते हैं तो वह एशियन गेम्स में नहीं होंगे. एशिया कप उनके लिए एक बड़ा अवसर है.’ ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में उन्हें खेलने का मौका दे सकते हैं, ताकी वह वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपना दावा मजबूत कर सके. लिस्ट-ए क्रिकेट में तिलक वर्मा के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने 25 मैचों में 56.18 के औसत से 1236 रन अब तक बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं. इसके अलावा वह टीम को स्पिन गेंदबाजी का ऑप्शन भी देते हैं.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व).
 



Source link

You Missed

Bihar kids need to dream of startups, not hands up: PM Modi
Top StoriesNov 9, 2025

बिहार के बच्चों को स्टार्टअप के बारे में सपना देखना चाहिए, न कि हाथ उठाना है: प्रधानमंत्री मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि बिहार के…

Scroll to Top