Uttar Pradesh

सावधान: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलाने के नाम पर छात्रों ठगी, प्रशासन ने कही ये बात



रजत भट्ट/गोरखपुर. दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी में सेशन 2023-24 में एडमिशन के लिए काउंसलिंग कराई जा रही है. ऐसे में अनरिजर्व्ड कैटेगरी की सीटें फुल हो चुकीं हैं और रिजर्व कैटेगरी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट आ रहे हैं. ऐसे में छात्रों के लिए पहचानना मुश्किल हो रहा है कि कौन स्टूडेंट है और कौन नहीं. इन्हीं बातों का फायदा उठाकर कुछ फ्रॉड यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ ठगी कर रहे हैं. जिसमें अब तक 2 छात्र ठगी के शिकार हो चुके हैं. ये लोग एडमिशन के नाम पर पैसा लेकर फ्रॉड कर फरार हो जा रहे हैं.

यूनिवर्सिटी में इन दिनों एडमिशन के लिए दूरदराज से स्टूडेंट आ रहे हैं. यूनिवर्सिटी में काउंसलिंग में कई तरीके के डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती हैं. ऐसे में छात्र यूनिवर्सिटी के बाहर तमाम मौजूद साइबर कैफे से अपने डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी या लेमिनेशन कराने जाते हैं. लेकिन छात्रों को वहां भी सावधान रहना होगा क्योंकि ठग इन साइबर कैफे वालों के टच में भी रहते हैं. वहां से भी फोटोकॉपी कराने आए छात्रों से एडमिशन की बात कराने पर उनसे पैसे मांगते हैं. फिर उन्हें ठगी का शिकार बना देते हैं.

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर सूनी ना रहे सैनिक भाइयों की कलाई, गांव की महिलाओं ने भेजी ये खास राखियां

दो स्टूडेंट्स के साथ हुआ फ्रॉड

यूनिवर्सिटी में एडमिशन के नाम पर अब तक 2 स्टूडेंट के साथ फ्रॉड हो चुका है. बेलघाट क्षेत्र की रहने वाली एससी केटेगरी की स्टूडेंट ने यूनिवर्सिटी में B.A में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिया था. जिसमें 72 मार्क्स मिले जहां काउंसलिंग में कटऑफ हाई रहने की वजह से एडमिशन नहीं मिला. तब बाहर एक युवक उसे 15 हजार लेकर एडमिशन दिलाने की बात कही और छात्र उसके झांसे में आ गए. गुरुवार को जब वह आर्ट फैकल्टी पहुंची तो युक्ति को मालूम चला कि ऐससी कटेगरी की मेरिट गिर गई है और बिना रुपए दिए उसकी काउंसलिंग हो जाएगी. वहीं दूसरी ओर बीएससी बायो में एडमिशन लेने आई छात्रा भी ठगी का शिकार हो गई.

किसी के बहकावे में ना आए 

ठगी का शिकार हुए छात्र परेशान हो रहे हैं. एक तो पहले ही एडमिशन नहीं हुआ और फिर ठगी का शिकार स्टूडेंट को दोगुना परेशानी में डाल रहा है. वहीं, चीफ प्रॉक्टर सत्यपाल सिंह ने बताया कि स्टूडेंट से कोई भी व्यक्ति एडमिशन कराने के लिए पैसे मांगे तो इसकी सूचना तत्काल प्रॉक्टर ऑफिस में दे. यूनिवर्सिटी में एडमिशन मेरिट के क्रम और सीट के आधार पर हो रही है. स्टूडेंट किसी के बहकावे में ना आएं एडमिशन से संबंधित जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को चेक करते रहें, ताकि स्टूडेंट को सही जानकारी मिल सके और वह किसी फ्रॉड के चक्कर में ना पड़े.
.Tags: Education news, Gorakhpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 15:31 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 20, 2025

वाराणसी समाचार : जहां लगे थे ‘मैं मुहम्मद से प्यार करता हूं’ के नारे, वहां मुस्लिम महिलाओं ने मनाई दिवाली! कहा- धर्म सिर्फ हिंदू….

वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने दिवाली का जश्न मनाया, धर्म की एकता का उदाहरण वाराणसी में एक अनोखा…

PM Modi spends Diwali aboard INS Vikrant; lauds armed forces' coordination in Operation Sindoor
Top StoriesOct 20, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली के अवसर पर आईएनएस विक्रांत पर बिताई, सिंदूर अभियान में सेना की सामंजस्य की प्रशंसा की

भारत के रक्षा निर्यात में 30 गुना की वृद्धि: प्रधानमंत्री ने रक्षा उद्योग की ताकत को दिखाया प्रधानमंत्री…

Scroll to Top