Health

Genes found in human body is responsible for increase in alcohol n internet addiction know what research says | शराब पीने और इंटरनेट की बढ़ती लत के लिए ये खास चीज जिम्मेदार, शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा



शराब और इंटरनेट की बढ़ती लत के पीछे मनुष्य के शरीर में पाए जाने वाले जीन जीन जिम्मेदार है. यूरोप में हुए एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने ऐसे कई जीन को खोजने का दावा किया है. शोधकर्ताओं ने बताया कि इंसान की सेहत और जीवन के हर पहलू का संबंध अनुवांशिकी से होता है। इंसान की सभी आदतों के लिए भी जीन जिम्मेदार होते हैं. वहीं, कई बार बदलती आदतें भी जीन को प्रभावित करती हैं. इसी वजह से पीढ़ी दर पीढ़ी बदलाव देखने के मिलता हैं.
इस अध्ययन को पर्सनलाज्ड मेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित किया गया है. अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने हंगरी के कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले 3003 युवाओं के डीएनए नमूने जमा किए. इसके बाद उनके द्वारा शराब, तम्बाकू, और ड्रग्स लेने की आदतों सहित इंटरनेट का उपयोग, ऑनलाइन गेमिंग, सोशल नेटवर्किंग, जुआ, भोजन आदि लतों की भी पड़ताल की. अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि तमाम तरह की नशों की लत का 32 प्रकार के जीन से संबंध है.हंगरी के सेमेलविइस यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर और अध्ययन की लेखक कसाबा बार्टा ने बताया कि किसी भी गुण के लिए अनुवाशिंकता की 50 से 70 फीसद भूमिका होती है. बाकी के लिए पर्यावरण जिम्मेदार माना जाता है. उन्होंने बताया कि इंटरनेट, ऑनलाइन गेमिंग और शराब की लत के लिए फाक्सएन-3 नाम जीन के आरएस-59364 ए एलेली नाम के वेरिएंट से संबंध होता है.
क्या होता फायदाअध्ययन के लेखक ज्सोल्ट डमेत्रियोविक्स ने बताया कि इसके नतीजे यह समझने में मददगार होंगे कि कैसे अलग-अलग लत के प्रति कमजोरी के बर्ताव एक से हो जाते हैं.
इंटरनेट की लत शराब से खतरनाकहाल ही में हुए एक अध्ययम में इंटरनेट को शराब की लत से भी ज्यादा खतरनाक बताया गया है इससे कई तरह की शारीरिक परेशानियां हो रही हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के अनुसार, जहां विकसित देशों में 15-24 आयु वर्ग के 94 प्रतिशत युवा इंटरनेट पर व्यस्त रहते हैं, वहीं विकासशील देशों में 65 प्रतिशत से अधिक युवा ही ऐसा करते हैं. भरात की बात करें को दिसंबर 2017 में यहां इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या लगभग 48.1 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 69.2 करोड़ हो गई है. इनमें से 60 प्रतिशत से अधिक छात्र और युवा थे. ये सभी दिन में औसतन 1.8 घंटे इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.



Source link

You Missed

Chhattisgarh raises ex-gratia to Rs 50 lakh for families of martyred soldiers
Top StoriesSep 16, 2025

छत्तीसगढ़ ने शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ र

छत्तीसगढ़ सरकार ने सैनिकों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

वाराणसी में बनारसी साड़ियों के होलसेल मार्केट, कम रेट और बेहतरीन कलेक्शन – उत्तर प्रदेश समाचार

वाराणसी में बनारसी साड़ी खरीदने के लिए बेस्ट मार्केट वाराणसी दुनिया के प्राचीनतम शहरों में से एक है.…

SC hears pleas seeking stay on anti-conversion laws, gives states four weeks to respond
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने धर्म परिवर्तन के कानूनों पर रोक लगाने की मांगों पर सुनवाई की, राज्यों को चार सप्ताह का समय दिया

भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर बनाए गए कानूनों की व्याख्या करते हुए, इन कानूनों को धार्मिक…

Scroll to Top