Uttar Pradesh

यूपी में व्यापारी को मारी गोली, घायल हालत में किया रेफर, जांच में जुटी पुलिस



अखिलेश सोनकर/ चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में तगादा करने निकले व्यापारी को रास्ते में एक युवक ने गोली मारकर सनसनी फैला दी है. वारदात में गंभीर घायल व्यापारी युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर ने पीड़ित व्यापारी युवक की हालत देखकर उसे इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया है.दरअसल ये पूरी वारदात मऊ थाना क्षेत्र के अहिरी नदी के पास की है. जहां मऊ कस्बे के रहने वाले ऋतिक केसरवानी नाम का पीड़ित व्यापारी तगादा करने के लिए निकला था तभी रास्ते में मऊ कस्बे का ही रहने वाला कल्लू यादव नाम का युवक उसे मिल गया और उसे रोक कर अपने अवैध तमंचे से व्यापारी ऋतिक केसरवानी पर फायर झोंक दिया.घायल प्रयागराज के लिए रेफरजानकारी के मुताबिक इस पूरी वारदात में पीड़ित व्यापारी के पेट पर गोली लगी जिससे वह गिर गया. वारदात के वक्त मौके पर मौजूद राहगीरों ने गोली की आवाज सुनकर मऊ थाने की पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीड़ित व्यापारी युवक की हालत देखकर गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है.कारणों का पता लगा रही पुलिसवहीं घटना के बाद मऊ थाने की पुलिस ने युवक का बयान लेकर मामले की जांच करना शुरू कर दिया है. इस मामले में मऊ थाना प्रभारी के थाना अध्यक्ष का कहना है कि रितिक केसरवानी नाम के युवक को गोली मारने की सूचना मिली है. फिलहाल गोली मारने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी..FIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 23:19 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top