Entertainment

Gehana Vasisth says Sherlyn Chopra Should Worship Raj Kundra Gives this Moving Reason | ‘शर्लिन चोपड़ा को राज कुंद्रा की पूजा करनी चाहिए’, जानिए क्यों ‘गंदी बात’ फेम एक्ट्रेस ने कहा ऐसा?



नई दिल्ली: बोल्ड और इंटीमेट सीन्स से लबरेज वेब सीरीज ‘गंदी बात’ (Gandi Baat) फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) ने हाल ही में प्ले बॉय मैगजीन की कवर गर्ल रह चुकीं शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को फटकार लगाई है. फिल्म ‘कामसूत्र’ (Kamsutra) की लीड एक्ट्रेस रह चुकीं शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) के बारे में गहना (Gehana Vasisth) ने कहा कि उन्हें तो राज कुंद्रा (Raj Kundra) की पूजा करनी चाहिए क्योंकि आज वो जो कुछ भी हैं वो उन्हीं की वजह से हैं.

शिल्पा पर जानकर कॉमेंट कर रहीं हैं शर्लिन
गहना (Gehana Vasisth) ने शर्लिन (Sherlyn Chopra) के बारे में कहा कि आज वह शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के बिजनेसमैन हसबैंड पर पोर्न रैकेट चलाने का आरोप लगा रही हैं लेकिन उन्हें भूलना नहीं चाहिए कि राज ने शर्लिन (Sherlyn Chopra) को बेहिसाब पैसा कमाने में मदद की है. हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक गहना (Gehna Vasisth) ने एक लीडिंग डेली से बातचीत में कहा कि शिल्पा (Shilpa Shetty) के परिवार पर पर्सनल कॉमेंट करके शर्लिन (Sherlyn Chopra) खबरों में बने रहने की कोशिश कर रही हैं.


शर्लिन के बारे में खुलकर बोलीं गहना वशिष्ठ
गहना (Gehna Vasisth) ने कहा, ‘उनके पास करने के लिए और कुछ नहीं है और सिर्फ खुद को खबरों में बनाए रखने के लिए ऐसा कर रही हैं. शर्लिन (Sherlyn Chopra) ने यह स्टंट इसलिए भी किया ताकि उन पर बोल्ड कंटेंट बनाने का आरोप न लगे. लेकिन अब वो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) से पर्सनल होने लगी हैं, जो उनके बयानों पर जरा भी ध्यान नहीं दे रही हैं. शिल्पा शर्लिन के बयानों को इस लायक भी नहीं समझती हैं कि वह उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएं’.


शर्लिन को राज कुंद्रा की पूजा करनी चाहिए
गहना (Gehana Vasisth) ने यहां तक कहा कि शर्लिन (Sherlyn Chopra) ने राज (Raj Kundra) की वजह से काफी पैसा कमाया है और उन्हें उनका शुक्रगुजार होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि शर्लिन (Sherlyn Chopra) को उनकी पूजा करनी चाहिए क्योंकि आज वह जो कुछ भी हैं, उन्हीं की वजह से हैं. इसके अलावा गहना (Gehana Vasisth) ने यह भी कहा कि शर्लिन (Sherlyn Chopra) ने राज (Raj Kundra) को बोल्ड कंटेंट बनाने के लिए जबरन घसीटा है. गहना (Gehana Vasisth) ने दावा किया कि शर्लिन (Sherlyn Chopra) राज कुंद्रा से तो ढाई साल पहले ही मिली हैं, लेकिव वह 2012 से ही बोल्ड और अश्लील सामग्री बना रही थीं.

ये भी पढ़ें: सलमान खान की ये हीरोइन बचपन में लगती थी इतनी क्यूट, अब बन गई बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस हसीना

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

Candidate, party chief get legal notice for sitting on top of SUV during campaign
Top StoriesOct 23, 2025

अभ्यर्थी और पार्टी अध्यक्ष को चुनाव प्रचार के दौरान एसयूवी के ऊपर बैठने के लिए कानूनी नोटिस जारी किया गया है

गहटसिला विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में तीन प्रतिद्वंद्वियों के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है।…

Three cases of new mpox strain requiring hospitalization confirmed in California
HealthOct 23, 2025

कैलिफोर्निया में तीन नए mpox स्ट्रेन के मामले पुष्टि हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कैलिफोर्निया में दक्षिणी क्षेत्र में एक नए प्रकार के mpox का पता चला है, जिसका कारण मंकीपॉक्स वायरस…

Scroll to Top