Uttar Pradesh

Kanpur Bar Association elections will be held on August 22 CCTV will be monitored – News18 हिंदी



अखंड प्रताप सिंह/कानपुरः एशिया की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन कानपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का मतदान 22 अगस्त को होगा. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. एल्डर्स कमेटी ने इस बार चुनाव को लेकर खास हिदायत दी है कि अगर चुनाव में गड़बड़ी की गई तो प्रत्याशी व मतदाता की सदस्यता खत्म करने तक की कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान पहले 8 अगस्त को होना था. लेकिन कानपुर पुलिस द्वारा पर्याप्त पोस्ट ना मिल पाने की वजह से इसकी तारीख को 22 अगस्त कर दिया गया. मतदान की तारीख पास आने पर सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है. वहीं इस बार चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो इसका खास ख्याल एल्डर कमेटी रख रही है.

मतदान के लिए 15 बूथ बनाए गएएल्डर कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष वेद प्रकाश ने बताया कि 22 तारीख को कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान होंगे. मतदान के लिए 15 बूथ बनाए गए हैं. जिन बूथों पर अधिवक्ता मतदान कर सकेंगे. सीनियर अधिवक्ताओं और जूनियर अधिवक्ताओं के लिए अलग-अलग बूथ निर्धारित किए गए हैं. मतदान पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी साथ ही रिकॉर्डिंग कराई जाएगी. ताकि किसी प्रकार का कोई विवाद की स्थिति ना हो.

पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मतदान होगामतदान स्थल पर मतदान करने के लिए सीओपी कार्ड लाना आवश्यक होगा. इसके भी नाम मतदान करने को नहीं मिलेगा. वहीं किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी और विवाद की स्थिति न उत्पन्न हो. इसके लिए पुलिस की भी पर्याप्त मात्रा में तैनाती की जा रही है. गौरतलब है कि पिछली बार चुनाव में एक अधिवक्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी. जिसके बाद चुनाव में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मतदान कराया जा रहा है.
.Tags: Bar Association, UP newsFIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 14:07 IST



Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshDec 25, 2025

फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, 60 रुपये में मिलेगा गजब का स्वाद; बार-बार खाने का करेगा मन – News18 हिंदी

X फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, मात्र 60 रुपये कीमत Famous Pav Bhaji of…

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

महामना जयंती: जब निजाम ने अहंकार में उछाल दी थी जूती, मदन मोहन मालवीय ने बीच बाजार कर दी नीलाम, फिर जन्मा BHU

वाराणसीः इतिहास के पन्नों में कुछ किस्से ऐसे दर्ज होते हैं, जो बताते हैं कि स्वाभिमान और लक्ष्य…

Scroll to Top