Sports

Jasprit Bumrah ने अचानक इस तरह बचा लिया अपना खत्म होता करियर, फैंस के होश उड़ा देगी ये इनसाइड स्टोरी



Jasprit Bumrah: घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक साल बाद टीम इंडिया में ऐसी धमाकेदार वापसी कर ली है, जो कोई सोच भी नहीं सकता है. जसप्रीत बुमराह की वापसी मैच में की गई घातक गेंदबाजी देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया. ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि ये स्टार तेज गेंदबाज एक साल बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेल रहा हो. जसप्रीत बुमराह को चोट के कारण भारतीय टीम की जर्सी को फिर से पहनने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पांच गेंदों में ही 2 विकेट चटका डाले.      
बुमराह ने अचानक इस तरह बचा लिया अपना खत्म होता करियरजसप्रीत बुमराह ने यह जता दिया कि वह आगामी वर्ल्ड कप में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं. बुमराह आगे चोटिल होने से बचने के लिए इस दौरान गेंदबाजी के लिए लंबे ‘रन-अप’ और लंबे ‘फॉलो थ्रू’ (गेंद फेंकने के बाद शरीर की हरकत)  का इस्तेमाल करते दिखे. भारतीय क्रिकेट के जानकारों का हालांकि मानना है कि टीम प्रबंधन को बुमराह को अत्‍यधिक सावधानी से संभालने की आवश्यकता होगी. बुमराह को हालांकि अपने शरीर के बारे में ज्यादा जानकारी है और वह बेहतर प्रबंधन के साथ भविष्य में तीनों प्रारूपों में खेलना जारी रख सकते हैं.
फैंस के होश उड़ा देगी ये इनसाइड स्टोरी 
आयरलैंड के खिलाफ चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लेने वाले बुमराह को गेंदबाजी करते देखना भारतीय टीम प्रबंधन के लिए राहत की खबर होगी. बेंगलुरु में एनसीए (NCA) में रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) और ‘खेल में वापसी’ के लिए उन्होंने मुश्किल प्रक्रिया अपनाई. एनसीए के एक कोच ने कहा, ‘बुमराह के ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ (शरीर के किसी एक जगह ही हड्डी पर पड़ने वाले दबाव से होने वाली फ्रैक्चर) से पहले अगर आप बुमराह के गेंदबाजी वीडियो को करीब से देखेंगे, तो वह पहले छह से सात कदम तेजी से चलते थे और फिर अपने सातवें कदम पर गेंदबाजी क्रीज के पास पहुंच कर गेंद फेंकते थे.’
एक्शन में ज्यादा बदलाव!
एनसीए के एक कोच ने कहा, ‘आयरलैंड के खिलाफ यह देखा गया कि उन्होंने अपने रन-अप को दो-तीन कदम बढ़ दिया. रन-अप के साथ उन्होंने अपने फॉलो-थ्रू  को भी बढ़ाया है. उन्होंने गेंदबाजी एक्शन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है, लेकिन खुद को लंबे समय तक चोट से बचाने के लिए मामूली सुधार किया है.’
कंधे और पीठ पर बहुत जोर
बुमराह को अपनी रन-अप क्यों बढ़ानी पड़ी, यह पूछे जाने पर कोच ने कहा, ‘गति बढ़ाने के लिए गेंदबाजों को इसकी जरूरत होती है. बुमराह पहले लड़ाकू विमान की तरह थे. छोटे रनअप से भी अपनी गति हासिल कर लेते थे. इससे हालांकि उनके कंधे और पीठ पर बहुत जोर पड़ता था. उन्हें अपने रनअप से कोई गति नहीं मिलती थी ऐसे में उनका चोटिल होना लाजमी था. चोट से उबरने के बाद मुझे लगता है कि उसने अपने रन-अप को दो-तीन कदम अधिक किया है. उसने अपने फॉलो-थ्रू को भी बढ़ाया है जिससे पीठ पर ज्यादा जोर ना पड़े. मुझे लगता है कि भविष्य में यह उन्हें चोटिल होने से बचाएगा.’



Source link

You Missed

Global euthanasia lobby targets youth as assisted suicide expands
WorldnewsOct 20, 2025

वैश्विक आत्महत्या अभियान युवाओं को लक्ष्य बनाता है जैसे सहायता से आत्महत्या का विस्तार होता है

कैनेडियन शिशु मार्कस शाउटेन की मृत्यु के बाद उनके पिता माइक और मां जेनिफर शाउटेन ने अपने बेटे…

authorimg
Uttar PradeshOct 20, 2025

चित्रकूट न्यूज़ : “यही असली दिवाली…”, चित्रकूट के इन बच्चों से मिले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंदाकिनी के आगे झुकाया सिर।

चित्रकूट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिवाली के अवसर पर भव्य दीपदान किया. उन्होंने मंदाकिनी…

Power Bank Catches Fire on Board Dimapur-Bound IndiGo Plane at Delhi Airport; All Passengers Safe
Top StoriesOct 20, 2025

दिल्ली हवाई अड्डे पर डिमापुर की ओर इंडिगो विमान में पावर बैंक में आग लग जाने के बाद भी सभी यात्री सुरक्षित

नई दिल्ली: एक इंडिगो उड़ान में संडे को दिल्ली हवाई अड्डे पर टैक्सी करने के दौरान एक यात्री…

Scroll to Top