Sports

Ravi Bishnoi Big Statement after Team India win against Ireland 1st t20i We got unlucky due to rain | IND vs IRE: हम अनलकी रहे… टीम इंडिया के इस स्टार गेंदबाज ने जीत के बावजूद दिया ऐसा बयान!



Ravi Bishnoi Statement: भारतीय टीम ने आयरलैंड दौरे पर जीत से शुरुआत की और शुक्रवार को डबलिन में सीरीज का पहला टी20 मैच अपने नाम किया. वर्षा बाधित मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस पद्धति (DLS) से 2 रन से जीत दर्ज की. आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 7 विकेट पर 139 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने जब 6.5 ओवर में दो विकेट पर 47 रन बनाए थे तब बारिश के कारण आगे खेल नहीं हो पाया. भारत उस समय डीएलएस से 2 रन आगे था.
‘हम अनलकी रहे’मैच में 23 रन देकर 2 विकेट लेने वाले रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi ने कहा, ‘हम थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहे जो बारिश के कारण पूरा मैच नहीं हो पाया. कुल मिलाकर हमने अच्छा प्रदर्शन किया. हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और फिर हमारे सलामी बल्लेबाजों ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई. हमने टॉस जीता जिसका हमें फायदा मिला. अगर वे टॉस जीतते तो उनको फायदा मिलता. इस तरह की परिस्थितियों में टॉस अहम भूमिका निभाता है.’
आयरिश बल्लेबाजों पर कही ये बात
आयरलैंड के बल्लेबाज इस मैच में रवि बिश्नोई के सामने डिफेंसिव अंदाज में खेले. इस लेग स्पिनर ने इस बारे में कहा, ‘यह निश्चित तौर पर उनकी रणनीति का हिस्सा रहा होगा लेकिन मैं आक्रामक होकर गेंदबाजी कर रहा था. मेरी कोशिश ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने की थी.’
कप्तान बुमराह की तारीफ
रवि बिश्नोई ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह की तारीफ की. बुमराह सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. बिश्नोई ने कहा, ‘वह लगभग 11 महीने बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे. उनकी पहली गेंद पांवों पर पड़ी लेकिन उसके बाद उनकी अगली पांच गेंद शानदार थी. हर कोई बुमराह के इस रूप को देखने का इंतजार कर रहा था और उनको वापस लय में लौटते देखकर अच्छा लगा. वह जिस तरह के गेंदबाज हैं, क्रिकेट जगत में हर कोई उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना चाहता है. हर कोई बुमराह की वापसी का इंतजार कर रहा था और उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखकर मजा आया.’



Source link

You Missed

Supreme Court to hear pleas challenging EC’s pan-India electoral roll revision on November 11
Top StoriesNov 7, 2025

सर्वोच्च न्यायालय 11 नवंबर को विपक्षी चुनाव आयोग के देशव्यापी मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ याचिकाओं की सुनवाई करेगा

चुनाव आयोग ने अदालत को यह भी सूचित किया कि नाम हटाने के खिलाफ किसी भी मतदाता द्वारा…

Scroll to Top