Uttar Pradesh

अयोध्या में बहला-फुसलाकर विधवा से बनाए अवैध संबंध, मां बनी तो बोला- अब बदलो धर्म



केबी शुक्ला/ अयोध्या : अयोध्या में एक विधवा महिला ने गैर संप्रदाय के युवक पर अवैध संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि युवक ने बहला फुसलाकर उसके साथ संबंध बनाए, जिसके बाद महिला गर्भवती हो गई, महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है. अब आरोपी युवक महिला के ऊपर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है.

दरअसल, ये पूरा मामला अयोध्या जिले के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली का बताया जा रहा है. जहां के स्थानीय निवासियों ने संपूर्ण थाना दिवस में शिकायती पत्र दिया है. पत्र में बताया गया कि गांव की ही एक विधवा महिला को कुछ समय पहले से इलाके के ही एक गैर संप्रदाय का युवक अपनी बातों में बहला फुसलाकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था, जिससे महिला गर्भवती हो गई थी. बावजूद आरोपी अवैध संबंध को कायम रखते हुए उसे अपनी बातों में फंसाए रखा लेकिन जब से विधवा महिला एक बच्चे को जन्म दिया है तब से आरोपी धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बना रहा है.

SDM ने दिए जांच के आदेश

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले गैर समुदाय के एक युवक ने गांव की रहने वाली हिंदू समुदाय की एक महिला को पहले फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया. 17 जुलाई को महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है. इस घटना से गांव वालों में बेहद नाराजगी है.

महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाला युवक अब महिला का धर्म परिवर्तन करना चाहता है. गांव के लोगों की मांग है कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. जिससे कि महिला का धर्म परिवर्तन होने से बच सके. इस संबंध में संपूर्ण थाना दिवस में शिकायती पत्र दिया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम रुदौली ने कोतवाल रुदौली को इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए हैं.
.Tags: Ayodhya News, Crime News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 19, 2023, 18:37 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top