Uttar Pradesh

Fraud-of-crores-in-the-guise-of-call-center-this-international-gang-used-to-target-foreigners – News18 हिंदी



अनिल सिंह/ गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर पुलिस ने जालसाजों के इंटरनेशनल गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग सरगना समेत 8 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जालसाज पहले विदेशी नागरिकों को ब्रॉडबैंड की कम स्पीड को बढ़ाने और हैंकिंग का झांसा देकर अपनी बातों में उलझाते थे और फिर बाद में हैकर्स को पकड़ने का हवाला देकर ट्रांजेक्शन करने को कहकर ठगी किया करते थे. जबकि यूके में बैठे जालसाजों के मददगार उन पैसों को इंडिया ट्रांसफर कर देते थे.

वहीं पुलिस ने गिरफ्तार जालसाजों के पास से कंप्यूटर, मॉनिटर, CPU, कंपनी आईडी, मोबाइल बरामद किया गया है, इसके अलावा फिगर प्रिंट डिवाइस, ब्रॉडबैंड राउटर, SSD हार्ड डिस्क की भी बरामदगी की गई है.

अब तक 3 करोड़ की जालसाजीपूरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि शहर के बेतियाहाता स्थित किराए के मकान में पिछले 10 महिने से जुब्लिएट एफो नाम से फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था. इस फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों से अब तक 3 करोड़ की जालसाजी हुई है‌. एसएसपी के मुताबिक कोरोना से पहले कोलकाता में कॉल सेंटर के जरिए शातिर बदमाश फ्राड करते थे. शातिर गैंग का मास्टरमाइंड कोलकाता का अनिक दत्ता है, जबकि मऊ का रहने वाला आकाश गुप्ता, पश्चिम बंगाल का आशीष पाण्डेय, झारखण्ड का कादिर अली, धीरज कुमार, इकारामुल अंसारी, पटना का राहुल कुमार और गोरखपुर का राजन कुमार शामिल है.

4 अन्य आरोपियों की तलाश जारीइसके अलावा 4 अन्य आरोपियों आदित्य मिश्रा, विनोद, जुनैद और अश्वनी की तलाश है. आरोपियों ने पूछताछ में एक साल के अंदर करोड़ों रुपए की ठगी किए जाने की बात कबूल की है. दिलचस्प है कि कॉल सेंटर की आड़ में शातिर बदमाश विदेशी नागरिक से जालसाजी कर रहे थे. यह लोग लंदन, यूके (यूनाईट किंगडम) के लोगों से ठगी कर रहे थे. SSP ने खुलासे के दौरान साइबर फ्राड से सतर्क रहने की लोगों से अपील की है, जबकि, साइबर थाना और क्राइम ब्रांच की टीम को शानदार गुडवर्क करने पर 25 हजार इनाम एसएसपी ने दिया है.
.Tags: Gorakhpur crime news, Gorakhpur news, Gorakhpur PoliceFIRST PUBLISHED : August 19, 2023, 14:43 IST



Source link

You Missed

IAS officer in Rajasthan files complaint against husband, also an IAS officer, over assault and misuse of data
authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार: ‘बाबा बागेश्वर…’, स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल, भाजपा पर भी लगाए गंभीर आरोप!

उत्तर प्रदेश: स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, बाबा बागेश्वर को बताया ढोंगी और देशद्रोही, भाजपा पर भी…

Scroll to Top