Sports

Wicketkeeper Lorcan Tucker bad performance in india vs ireland 1st t20i dublin out on 0 | इस खिलाड़ी को सेलेक्ट कर बोर्ड से हो गई भारी भूल, लंबा नहीं चल पाएगा करियर!



India vs Ireland 1st T20I: भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया. धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और उसे 7 विकेट पर 139 रन बनाने दिए. इस बीच एक खिलाड़ी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. 
बुमराह ने मचाया धमालकरीब एक साल बाद मैदान पर वापसी कर रहे भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बैरी मैकार्थी (51*) के नाबाद अर्धशतक की मदद से आयरलैंड ने पहले टी20 मैच में शुक्रवार को 7 विकेट पर 139 रन बनाए. कमर के स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण 11 महीने खेल से दूर रहे बुमराह ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने ये दोनों विकेट पारी के पहले ओवर में ही झटके. कृष्णा ने 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए. स्पिनर रवि बिश्नोई को भी 2 विकेट मिले और अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया.
59 रन तक गंवाए 6 विकेट
कप्तान बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. आयरलैंड ने 11वें ओवर में 6 विकेट 59 रन तक गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद कर्टिस कैम्फर (39) और मैकार्थी ने 7वें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर टीम को थोड़ा मजबूत किया. मैकार्थी ने अपना पहला अर्धशतक अर्शदीप को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए.
फ्लॉप रहा विकेटकीपर
इस बीच एक खिलाड़ी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. आयरलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. 26 साल के टकर को बुमराह ने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर को संजू सैमसन के हाथों कैच कराया.बुमराह ने 19वां ओवर किफायती डाला लेकिन पेसर अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 22 रन दे दिए.
ऐसा है अभी तक का करियर
टकर की बात की जाए तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक 4 टेस्ट, 44 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में एक शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 351 रन बनाए जबकि वनडे में 3 अर्धशतकों की मदद से 685 रन जोड़े हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 22.51 के औसत और 6 अर्धशतकों की मदद से कुल 1013 रन बनाए हैं. 
 



Source link

You Missed

360 kg explosive material, arms recovered in Haryana; Al-Falah University doctor among two arrested
Top StoriesNov 10, 2025

हरियाणा में 360 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद, अल-फलाह विश्वविद्यालय के डॉक्टर समेत दो गिरफ्तार

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से मोनी से बनाने वाला सामग्री और गोलियां…

SC orders retired HC judges to oversee all state bar council polls; cites trust deficit in BCI
Top StoriesNov 10, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेवानिवृत्त हाईकोर्ट के न्यायाधीश सभी राज्य बार काउंसिल के चुनावों की निगरानी करेंगे; बीसीआई में विश्वास घाटा का हवाला देते हुए

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह संकेत दिया कि सभी राज्य बार काउंसिल चुनाव रिटायर्ड हाई…

बारादरी
Uttar PradeshNov 10, 2025

गोंडा की ऐतिहासिक बारादरी! नवाबी दौर की निशानी, जो आज भी बयां करती है वैभवशाली इतिहास की कहानी

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्थित बारादरी भवन एक ऐतिहासिक धरोहर है, जो नवाबी दौर की झलक…

Scroll to Top