Sports

Former Chief Selector MSK Prasad joins LSG Team in IPL 2023 as Strategic Consultant KL Rahul | IPL: आईपीएल में LSG टीम से जुड़े भारत के पूर्व चीफ सेलेक्टर, मिली ये अहम जिम्मेदारी



Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे नई टीमों में शुमार लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने अपने साथ भारत के पूर्व चीफ सेलेक्टर को जोड़ा है. भारत के लिए 6 टेस्ट और 17 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) अब आईपीएल में अहम जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे. दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग आईपीएल से प्रसाद पहली बार जुड़े हैं. प्रसाद की अध्यक्षता में ही 2019 के वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनी गई थी.
प्रसाद को मिली अहम जिम्मेदारीबीसीसीआई की सीनियर चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) को गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपना रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया. भारत का ये पूर्व क्रिकेटर अपनी इस नई भूमिका में अलग-अलग पहलुओं पर लखनऊ की टीम का मार्गदर्शन करेंगे. बता दें कि लखनऊ टीम की कमान केएल राहुल के पास है, लेकिन पिछले सीजन में चोट के कारण क्रुणाल पांड्या को कप्तानी सौंपी गई थी.
विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेले इंटरनेशनल क्रिकेट
48 साल के एमएसके प्रसाद सितंबर 2016 से मार्च 2020 तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष रहे हैं. इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने आंध्र क्रिकेट संघ के क्रिकेट संचालन निदेशक की भूमिका भी निभाई. इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने करियर में 6 टेस्ट और 17 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमश: 106 और 131 रन बनाए.
टीम ने जारी किया बयान
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने एक बयान में कहा, ‘एमएसके प्रसाद अपने साथ ढेर सारा अनुभव और क्रिकेट संचालन में एक शानदार ट्रैक रिकॉर्ड लेकर आए हैं. साथ ही एक जुनून भी है जिसने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए प्रेरित किया.’ 



Source link

You Missed

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

NMC told to examine non-payment of stipend to PG students, interns
Top StoriesNov 5, 2025

एनएमसी को पीजी छात्रों और इंटर्न्स को स्टाइपेंड देने में विफलता की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को अपने इंटर्न और…

Scroll to Top