Indian Cricket Team : भारत अपनी मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) खेलेगा. इस आईसीसी टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है, जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होगा. इस बीच भारत के खिलाड़ी ने अपने एक फैसले के चलते खुद को वर्ल्ड कप की रेस से बाहर कर लिया है.
काउंटी टीम के साथ किया करारजिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह पेसर जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) हैं. जयदेव ने सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप के मैचों में खेलने के लिए ससेक्स के साथ करार किया है. ससेक्स टीम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी है. जयदेव ने काउंटी चैंपियनशिप के शुरुआती 3 मैचों के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है. इसी के चलते उन्होंने खुद को वर्ल्ड कप की रेस से बाहर कर लिया.
कैसे खेल पाएंगे वर्ल्ड कप?
31 साल के जयदेव उनादकट ने ससेक्स के साथ सितंबर में खेलने का करार किया है. ऐसे में साफ है कि अगर वह सितंबर में रेड-बॉल क्रिकेट खेलेंगे तो फिर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में कैसे हिस्सा लेंगे. दरअसल, उनादकट ने अपने इस फैसले से खुद को वर्ल्ड कप की रेस से बाहर कर लिया है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी यूजर्स कमेंट कर रहे हैं.
400 विकेट के करीब हैं उनादकट
सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले उनादकट फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 विकेट के बेहद करीब है. उन्होंने अभी तक 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 382 विकेट लिए हैं. वह 22 बार किसी मैच में 5 या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. लिस्ट ए में उन्होंने 169 और ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 210 विकेट लिए हैं. उन्होंने पिछले साल ही टेस्ट टीम में वापसी की थी. उनादकट ने 4 टेस्ट, 8 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में 3, वनडे में 9 और टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 14 विकेट लिए हैं.
Deleted, unmapped voters more than losing margin in Madhya Pradesh: Congress flays SIR
BHOPAL: A day after the first phase of Special Intensive Revision (SIR) of voter roll was completed with…

