India vs Ireland T20 Series : चोट और सर्जरी के बाद वापसी कर रहे पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नेतृत्व में भारतीय टीम 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस बीच खबर है कि सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 मैचों के टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं. अगर आपको टिकट नहीं मिल पाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.
दो मैचों के सारे टिकट बिकेभारतीय क्रिकेटरों की वैश्विक लोकप्रियता ने क्रिकेट आयरलैंड जैसे उदीयमान क्रिकेट बोर्ड की चांदी कर दी है. सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के सारे टिकट बिक चुके हैं. डबलिन में सभी तीनों टी20 मैच खेले जाएंगे. क्रिकेट आयरलैंड ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘भारत और आयरलैंड के बीच पहले दो टी20 मैचों के शत-प्रतिशत टिकट बिक गए हैं. तीसरे मैच के टिकट तेजी से बिक रहे हैं.’ सभी मैच ‘द विलेज’ मालाहाइड क्रिकेट क्लब मैदान पर होंगे जिसकी क्षमता 11500 दर्शकों की है.
आयरिश खिलाड़ी ने भी दिया बयान
इंग्लैंड में 2009 में टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आयरलैंड को 8 विकेट से हराने के बाद से भारत ने अभी तक आयरलैंड के खिलाफ पांचों टी20 मैच जीते हैं. पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी वाली आयरलैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकान टकर ने कहा कि उन्हें भारत से मिलने वाली कड़ी चुनौती का अहसास है. उन्होंने कहा, ‘खास अनुभव हो रहा है चूंकि बड़ी टीम खेलने आ रही है. यहां भारत को काफी सपोर्ट मिलेगा लेकिन इतनी बड़ी तादाद में दर्शकों का आना आयरलैंड में क्रिकेट के लिए अच्छा है. इन बड़े मैचों को लेकर टीम काफी रोमांचित है. हम वर्ल्ड कप में खेले हैं और भारत के खिलाफ पहले भी खेल चुके हैं. हमें पता है कि बड़े दबाव वाले मैचों में कैसा लगता है.’
भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच किस तारीख को खेला जाएगा?
भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच 18 अगस्त, शुक्रवार को खेला जाएगा.
भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा.
भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच शुक्रवार, 18 अगस्त को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
भारत और आयरलैंड के बीच पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच भारत में Viacom18 के स्वामित्व वाले स्पोर्ट्स18 चैनल पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.
इस मैच को फ्री में लाइव कैसे देख सकते हैं?
भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच भारत में JioCinema ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं है.

IIT-Madras retains best engineering college title for 10th yr
Among universities, IISc Bengaluru has bagged the top spot, while Jawaharlal Nehru University (JNU) and Manipal Academy of…