Health

If You Have Oily Skin then Should Avoid these Food Items Jack Fruit Raw Vegetable Full Fat Dairy Product | Oily Skin: अगर आपकी भी है ऑयली स्किन, तो भूलकर भी न खाएं ये चीजें, होगा नुकसान



People With Oily Skin Should Avoid These Foods: ऑयली स्किन के साथ जीना आसान नहीं है, जिन महिलाओं और परुषों की त्वचा ऑयली है उनको कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से दो चार होना पड़ता है. ऐसे में चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखना बड़ी चुनौती साबित होती है. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो फूड हैबिट्स का भी खास ख्याल रखना होगा वरना चेहरे पर दाने, मुंहासे, व्हाइट हेड्स या ब्लैक हेड्स निकल सकते हैं. आइए जानते हैं आपको कौन-कौन से फूड आइटम्स से परहेज करना चाहिए.
ऑयली स्किन वाले लोग इन चीजों से बना लें दूरीऑयली फूडभारत में एक बड़ी तादात ऐसी है जो ऑयली फूड्स के बिना नहीं रह सकती, वैसे तो ये हर तरह से सेहत के लिए नुकसानदेह है, लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इनसे खास तौर से परहेज करना चाहिए वरना मुंहासों और दाने निकलने के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे.
कच्ची सब्जियांकई कच्ची सब्जियां सेहत के लिए फायदेमंद होती है क्योंकि इसमें कई तरह के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाते है. आमतौर इन्हें सलाद के तौर पर खाया जाता है जो एक हेल्दी डाइट है, लेकिन अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो बेहतर है कि सब्जियों को पकाकर ही खाएं.
कटहलकटहल की पैदावार गर्मी के मौसम में होती है, जिसे काफी लोग खाना पसंद करते हैं क्योंकि इसका मीठा स्वाद सभी को अपनी तरफ आकर्षित करता है, लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इससे पूरी तरह दूरी बना लें क्योंकि आपके चेहरे पर पिंपल्स आ सकते हैं.
फुल फैट डेरी प्रोडक्टदूध और इससे बनी चीजों को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है तो कोशिश करें कि ज्यादा फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट्स न खाएं क्योंकि इससे स्किन के पोर्स बंद होने लगते हैं और चेहरा और ज्यादा ऑयली बन सकता है. ऐसे में एक्ने और पिंपल्स आ सकते है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

Winter Session Day 15 LIVE
Top StoriesDec 19, 2025

Winter Session Day 15 LIVE

After weeks of debate on key issues, the Winter Session has entered the last day.Despite protest and sloganeering…

Scroll to Top