Uttar Pradesh

UP के जौनपुर में मणिपुर जैसी घटना, घर से उठाकर किशोरी से रेप की कोशिश, वीडियो वायरल होने पर 5 गिरफ्तार



हाइलाइट्स14 अगस्त की रात गांव के ही दबंग युवकों ने एक किशोरी को घर से उठाकर रेप करने की कोशिश कीवीडियो वायरल होने पर पीड़िता के परिजन की तरफ से दी गई तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में FIR दर्ज किया रिपोर्ट: मनोज सिंह पटेल

जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मणिपुर जैसी घटना की झलक देखने को मिली. यहां मछलीशहर थाना क्षेत्र में 14 अगस्त की रात गांव के ही दबंग युवकों द्वारा एक किशोरी को घर से उठाकर रेप करने की कोशिश की गई. वीडियो वायरल होने पर पीड़िता के परिजन की तरफ से दी गई तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में गांव के आधा दर्जन युवकों पर मुकदमा दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आगे की छानबीन में जुट गई है.

यह पूरी घटना जनपद जौनपुर के मछलीशहर थाना अंतर्गत की है. वीडियो बीते 14 अगस्त की रात का बताया जा रहा है जिसमें, गांव के आधा दर्जन दबंग युवक जबरन एक घर से किशोरी को उठाकर उसके साथ रेप की कोशिश के साथ छेड़खानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले पर जौनपुर के एसपी देहात शैलेंद्र कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. गांव के पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर मामले की विधिक कार्रवाई के लिए छानबीन कर रही है. छठवें आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आधा दर्जन युवक एक किशोरी को पकड़कर उसके साथ बुरी तरह से छेड़छाड़ कर रहे हैं. उसी में से कुछ युवक उसका वीडियो भी बनाते नजर आ रहे हैं. लड़की खुद को छोड़ने गहरा भी लगाती दिख रही है, लेकिन आरोपी उसे छोड़ने को तैयार नहीं है. वीडियो में नाबालिग ‘पापा बचाओ’ कहकर चिल्ला रही है लेकिन दबंग उसे नोचते रहते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब कार्रवाई में जुटी है.
.Tags: Jaunpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 10:33 IST



Source link

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshDec 21, 2025

IIT कानपुर की मदद से आयुष ऐप लॉन्च करेगी यूपी सरकार, इससे आपको क्या होगा फायदा, जानें काम की बात

लखनऊ: प्रदेश में आयुष चिकित्सा पद्धतियों को नई पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा…

Scroll to Top