मुरादाबाद/पीयूष शर्मा. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आए दिन दो पक्षों के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं. मारपीट के वीडियो भी सामने आ रहे हैं जिससे प्रतीत होता है कि हुड़दंगियों के मन में कानून और पुलिस का खौफ नहीं है. ताजा मामले में महिलाएं सरेआम एक-दूसरे से उलझ गईं और उनके बीच जम कर मारपीट हुई. यह घटना स्वतंत्रता दिवस यानी मंगलवार देर रात की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.मारपीट का यह वीडियो मुगलपुरा थाना क्षेत्र के वारसी नगर गली नंबर 4 का है. वीडियो में भारी भीड़ है. इसमें महिलाएं एक-दूसरे के साथ मारपीट करती हुई नजर आ रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई थी जिसको लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. बात बढ़ने पर उनमें जमकर मारपीट हो गई. घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया.मामूली सी कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. उनके बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले मारपीट करने वाले फरार हो गए थे. बताया जा रहा है कि मारपीट में एक गर्भवती को चोट आई है. तंग गलियों में हुई मारपीट का यह वीडियो स्थानीय लोगों ने अपनी छत से बना लिया था जिसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है..FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 11:06 IST
Source link
How Did Selena’s Dad Die? – Hollywood Life
View gallery Image Credit: WireImage Abraham Isaac Quintanilla Jr., Selena Quintanilla‘s dad, died at the age of 86…

