Uttar Pradesh

The history of the city will get a new look from the heritage corridor in Gorakhpur – News18 हिंदी



रजत भट्ट/गोरखपुर. गोरखपुर शहर का इतिहास बहुत पुराना है. शहर की सभ्यता संस्कृति को अब नया स्वरूप देने का भी बीड़ा नगर निगम ने उठा लिया है. गोरखपुर के इतिहास के साथ ही नाथ पंथ संप्रदाय के इतिहास को भी विकसित किया जाएगा. जिसको लेकर गोरखपुर नगर निगम हेरिटेज गलियारा जल्द ही बनाने की तैयारी में जुट गया है.

इस हेरिटेज गलियारे को इस तरह से बनाया जाएगा कि शहर में प्रवेश करते ही शहर के इतिहास को देखा जा सके. धर्मशाला बाजार से घंटाघर के शहीद बंधू सिंह पार्क तक हेरिटेज गलियारे को विकसित किया जाएगा. नगर निगम ने हेरिटेज गलियारे का प्रारूप तैयार कर लिया है. गलियारे को तीन पार्ट में बांटा जाएगा. हेरिटेज गलियारा 3 किलोमीटर लंबा होगा.

पर्यटक स्थल बनाए जाएंगे

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा लगी होगी साथ ही नाथ पंथ व गोरखपुर के इतिहास की जानकारी दी जाएगी. हेरिटेज गलियारे के सौंदर्यीकरण के लिए सड़कें चौड़ी होंगी व जगह-जगह पर बैठने की व्यवस्था की जाएगी. बिजली के तारों को अंडरग्राउंड कर दिया जाएगा और आसपास कई पर्यटक स्थल बनाए जाएंगे. वहीं गलियारे में 9 महत्वपूर्ण स्थान होंगे. धर्मशाला बाजार, धर्मशाला बाजार सड़क, जटाशंकर चौक, आर्य नगर चौराहा, बक्शीपुर चौराहा, रेती चौक, उर्दू बाजार, घंटाघर चौक शामिल होंगे.

बंधु सिंह पार्क का होगा सुंदरीकरण

नगर निगम द्वारा हेरिटेज गलियारे में घंटाघर के रूप में पूरी तरह बदलाव किया जाएगा. वहां पुरानी घड़ियों को सही किया जाएगा साथ ही उस पर हमेशा तिरंगा लहराएगा. फसाड लाइट से शाम होते ही घंटाघर जगमगा जाएगा साथ ही बंधु सिंह पार्क कभी सुंदरीकरण किया जाएगा. वहीं बिजली निगम ने तार अंडरग्राउंड करने के लिए 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रपोजल बनाया है.

वहीं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया हेरिटेज गलियारा का प्रस्ताव तैयार किया गया है. शहर का पुराना इतिहास है नगर निगम सभी को इतिहास से परिचित कराएगा और नाथ पंथ परंपरा की महत्व बताने के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों पर ध्यान देगा.
.Tags: Gorakhpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 15, 2023, 19:16 IST



Source link

You Missed

Trump repeats 'ended India-Pakistan war' claim, says eight planes were shot down
Top StoriesNov 6, 2025

ट्रंप ने फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध समाप्त किया था, कहा कि आठ विमान गिराए गए थे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच…

चमत्कारी है जमशेदपुर का ये काली मंदिर, यहां गाड़ियां खुद हो जाती हैं धीमी...!
Uttar PradeshNov 6, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज काशी दौरे के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो ने महंत नरेंद्र गिरी के पूर्व गनर पर बड़ी कार्रवाई की है।

प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरी के पूर्व गनर पर एंटी करप्शन की कार्रवाई प्रयागराज में दिवंगत अखाड़ा परिषद…

Scroll to Top