Sports

Wrestler Vinesh Phogat out of Asian Games 2023 due to knee injury | Asian Games: एशियन गेम्स 2023 से पहले भारत को बड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी ने नाम लिया वापस



Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) की शुरुआत 23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में होने जा रही है. इस बड़े इवेंट से पहले भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश पाने वाली विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह घुटने की चोट के कारण चीन के हांगझोउ में होने वाले इन महाद्वीपीय खेलों में भाग नहीं ले पाएगी. रविवार को विनेश फोगाट चोट का शिकार हो गईं.
विनेश फोगाट चोट का हुईं शिकारविनेश और बजरंग पूनिया को एशियाई खेलों के ट्रायल्स में छूट देने के कारण विवाद पैदा हो गया था और कुश्ती समुदाय ने तदर्थ पैनल के इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी. विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी चोट का खुलासा किया. उन्होंने कहा, ‘मैं एक बेहद बुरी खबर साझा करना चाहती हूं. दो दिन पहले 13 अगस्त 2023 को अभ्यास के दौरान मेरा बायां घुटना चोटिल हो गया. स्कैन और परीक्षणों के बाद चिकित्सकों ने कहा कि दुर्भाग्य से इस चोट का एकमात्र उपचार ऑपरेशन है.’
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने आगे कहा, ‘मेरा 17 अगस्त को मुंबई में ऑपरेशन होगा. मैंने जकार्ता में 2018 में भारत के लिए एशियाई खेलों में जो स्वर्ण पदक जीता था, मेरा सपना उसे फिर से जीतने का था लेकिन दुर्भाग्य से इस चोट के कारण मैं अब इन खेलों में भाग नहीं ले पाऊंगी.’
 
— ANI (@ANI) August 15, 2023
रिजर्व खिलाड़ी को मिलेगा मौका
विनेश फोगाट ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है ताकि रिजर्व खिलाड़ी एशियाई खेलों के लिए भेजा जा सके. इससे अंतिम पंघाल का टीम में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है. उन्होंने ट्रायल्स में जीत दर्ज की थी और उन्हें स्टैंडबाई के रूप में रखा गया था. विनेश ने लिखा, ‘मैं अपने सभी प्रशंसकों से मेरा समर्थन जारी रखने का आग्रह करती हूं ताकि मैं जल्द ही मजबूत वापसी करके पेरिस ओलंपिक के लिए तैयारी कर सकूं. आपके समर्थन से मुझे मजबूती मिलती है.’
 



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 23, 2025

यह फल है सेहत और सुंदरता का खजाना, डाइटिंग से लेकर दिल तक रखेगा फिट, रोजाना खाने से मिलेंगे गज़ब के फायदे – उत्तर प्रदेश समाचार

पपीता एक ऐसा स्वादिष्ट और सस्ता फल है, जो सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.…

Very heavy rains flood Kolkata, halt normal life; three die from electrocution
Top StoriesSep 23, 2025

कोलकाता में बहुत भारी बारिश से शहर जलमग्न हो गया, जिससे दैनिक जीवन पूरी तरह से ठप हो गया; तीन लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई।

कोलकाता मेट्रो रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, शहीद खुदiram…

Scroll to Top