Uttar Pradesh

अखिलेश यादव ने सैफई में फहराया तिरंगा, बोले- मणिपुर जैसी डरावनी हिंसक घटनाएं दोबारा ना हो…



हाइलाइट्सअखिलेश यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि देश में मणिपुर जैसी डरावनी हिंसक घटनाएं दोबारा ना होन केवल मणिपुर बल्कि देश के किसी भी कोने में इस तरीके का व्यवहार किसी भी बेटी या महिला के साथ ना होइटावा. समाजपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि देश में मणिपुर जैसी डरावनी हिंसक घटनाएं दोबारा ना हो. इसका संकल्प हर देशवासी को लेना पड़ेगा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने गृह गांव सैफई में तिरंगा फहराने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो डरावनी हिंसक घटनाएं हुई है, ऐसा किसी भी देश में नहीं हुआ होगा. आज के दिन हम लोगों को यह भी अपील करनी चाहिए कि मणिपुर के लोग जिस सद्भावना, प्रेम के साथ मिलजुल कर रह रहे थे, वैसे ही रहें और इस तरह के घटना दोबारा ना हो. न केवल मणिपुर बल्कि देश के किसी भी कोने में इस तरीके का व्यवहार किसी भी बेटी या महिला के साथ ना हो. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूरे देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसे महा पुरुषजनों ओर देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कर्मठ योद्धाओं को याद करते हैं. उन्होंने कहा है कि महात्मा गांधी के आवाहन पर लगातार क्रांतिकारियों के संघर्ष और अनगिनत लोगों की कुर्बानी के बाद भारत देश को आजादी मिली. उन्होंने कहा कि महापुरुषों के संकल्प के साथ ही जब हम पीछे मुड़कर के देखते हैं और दुनिया के दूसरे देशों से जब हम तुलना करते हैं तो भारत को जितना आगे बढ़ना चाहिए था अभी उतनी रफ्तार और तेजी से नहीं बड़ा है.

यादव ने कहा कि हमारे देश की दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी है. हमारे नौजवानों की संख्या भी बढ़ी है. जहां गरीब किसान खुशहाल हो वहीं हर नौजवान के हाथ में नौकरी और रोजगार कैसे पहुंचे. पढ़ाई और शिक्षा का स्तर कैसे बेहतर हो, जो स्वास्थ्य सेवाएं हैं वह गरीबों को कैसे मिल पाए, इसके बारे में सोचना होगा. अखिलेश यादव ने कहा कि भारत की बड़ी आबादी है, और जिस तरह कि यहां पर आगे बढ़ने की लोगों की ललक है, सरकार अपना योगदान कम भी दे तो भी यहां की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ती है.
.Tags: Akhilesh yadav, Etawah newsFIRST PUBLISHED : August 15, 2023, 13:40 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top