Uttar Pradesh

मेरठ के थियेटर में पहुंचा गदर 2 का ‘विलेन’ तो हो गया ‘हल्ला’! लगने लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे



हाइलाइट्सगदर 2 के विलेन मनीष वाधवा अचानक पहुंच गए मेरठ के एक थिएटर. मनीष वाधवा को देखते ही दर्शक लगाने लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे. मनीष वाधवा ने अमरीश पुरी को महान कलाकार बताया, बोले-तुलना बेमानी.मेरठ. आजकल फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. ऐसे में जब फिल्म का कोई कलाकार अचानक दर्शकों के बीच पहुंच जाए तो नजारा बस देखते ही बनता है. कुछ ऐसा ही दृश्य उस समय मेरठ के पीवीएस स्थित आईनोक्स थिएटर में सोमवार को देखने के लिए मिला. यहां अचानक फिल्म गदर टू में विलेन की भूमिका निभा रहे मनीष वाधवा अचानक पहुंच गए. मनीष को देखते ही दर्शक झूम उठे और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.

मीडिया से बात करते हुए शानदार कलाकार मनीष वाधवा ने कहा कि मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं. अमरीश पुरी जैसे कलाकार से तुलना न की जाए. अमरीश पुरी महान अभिनेता थे. वो खुद से ही तुलना पसंद करते हैं. पूर्व में चाणक्य का चरित्र निभा चुके मनीष वाधवा ने कहा कि हामिद इकबाल के किरदार के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की है.

आने वाले समय में कैसे किरदार निभाने की योजना है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी गदर में किए रोल पर मिल रहे दर्शकों के प्यार का आनंद ले रहा हूं. आगे के बारे में सोचा नहीं है. रोल को मिलने के बारे में मनीष ने कहा कि निर्देशक अनिल शर्मा को एक वीडियो में उनकी संवाद अदायगी और अभियन बहुत पसंद आया और उनका नाम फाइनल कर दिया.

उन्होंने बताया कि हामिद इकबाल के चरित्र को लेकर उनका एक लुक टेस्ट हुआ. इसे देखकर सनी देओल भी बहुत खुश हुए थे.मेरठ से नाते के बारे में कहा कि यह उनकी बुआजी का शहर है. यहां आना-जाना लगा रहता है. गदर टू की कामयाबी पर अभिनेता ने दर्शकों को धन्यवाद कहा.
.Tags: Gadar, Sunny deol, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 15, 2023, 11:36 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshDec 15, 2025

बेटी की शिक्षा का सपना होगा पूरा, नर्सरी से ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, जानिए पूरी प्रक्रिया

X बेटी की शिक्षा का सपना होगा पूरा, ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार  UP Government Schemes…

Scroll to Top