Uttar Pradesh

Tomato Price: आसमान छूकर जमीन पर आया टमाटर का भाव, जमकर हुई खरीदारी, 2 घंटे में खाली हो गई पूरी मंडी



हाइलाइट्सहरदोई में टमाटर के भाव मे बड़ी गिरावट देखने को मिली हैआज टमाटर 50 से 60 रुपए प्रति किलो तक बिका हैहरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में टमाटर के भाव मे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कल तक जो टमाटर 150 रुपये से 180 रुपए किलो तक बिक रहा था, वह आज 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. यह गिरावट मांग में आई बड़ी कमी के बाद दर्ज हुई है. लोगों ने टमाटर खरीदना ही बंद कर दिया था, जिससे व्यापारियों के पास रखा टमाटर खराब होने लगा. तब व्यापारी घाटे में टमाटर बेचने को मजबूर हुए. वहीं लोगों के चेहरे खुशी से खिले नजर आए.

आज टमाटर 50 से 60 रुपए प्रति किलो तक बिका है. खरीदने वालों की भीड़ लग गई और लोगों ने जमकर टमाटर खरीदा. व्यापारियों का कहना है कि अगले एक-दो दिन में टमाटर के भाव और सस्ते हो सकते हैं. अचानक कम हुए भाव के पीछे थोक व्यापारियों के पास ज्यादा स्टाक और बिक्री का कम होना बताया जा रहा है. सस्ता होने के बाद टमाटर इतना ज्यादा बिका कि दो घण्टे में ही पूरी थोक मंडी खाली हो गयी.

दरअसल, पिछले करीब एक महीने से टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे और 160 से 180 रुपये तक और अधिकतम 200 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा था. टमाटर के भाव बढ़ने से अधिकतर लोगों ने खरीदना ही बन्द कर दिया था. पिछले तीन दिन से टमाटर डेढ़ सौ रुपए प्रति किलो के नीचे ही बिक रहा था. हालांकि अगर बात की जाए तो 120 से 130 प्रति किलो तक टमाटर बिका. लेकिन अब टमाटर के भाव 50 से 60 रुपए प्रति किलो तक आ गए. व्यापारियों ने बताया कि अभी एक-दो दिन में टमाटर और भी सस्ता हो सकता है.

सस्ता होने का यह रहा कारणदरअसल, व्यापारियों ने पिछले दिनों टमाटर की महंगाई का खूब फायदा उठाया और ऊंचे दाम पर टमाटर बेचकर खूब मुनाफा कमाया, लेकिन जैसे ही अधिकांश लोगों ने महंगा होने के चलते टमाटर खरीदना छोड़ा तो बिक्री कम हो गई. थोक व्यापारी मोहम्मद जमील ने बताया कि उनके पास करीब 6 कुंतल टमाटर लगा था, लेकिन पहले जो टमाटर चार से पांच कुंटल प्रति दिन बिकता था, उसकी बिक्री घटकर मात्र 50 से 60 किलो रह गई थी, ऐसे में टमाटर खराब होने लगा था और मजबूरी थी कि उसको किसी तरह से हटाना। उन्होंने बताया कि जो क्रेट 3500 में बिक रही थी उसे क्रेट को आज 1100 से 1200 में बेचना पड़ा है और प्रति क्रेट करीब एक से डेढ़ हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.

ग्रामीण क्षेत्र की मंडी में गायब हो गया था टमाटरशहर क्षेत्र में जो फुटकर दुकानदार हैं वह पहले जहां 40 से 50 किलो तक टमाटर सजा के रखते थे, उन्होंने महंगा होने और उसके चलते बिक्री कम होने के कारण मात्र 5 से 7 किलो टमाटर ही रख रहे थे. वहीं ग्रामीण क्षेत्र की मंडियों में तो टमाटर बिल्कुल गायब हो गया था, यदि किसी मंडी में मिलता भी था वह दो सौ से ढाई सौ रुपए प्रति किलो तक बिक रहा था.
.Tags: Hardoi News, TomatoFIRST PUBLISHED : August 15, 2023, 09:00 IST



Source link

You Missed

Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Assam’s BTR launches ‘One-Student-One-File’ mission to track holistic student development
Top StoriesSep 18, 2025

असम की बीटीआर ने ‘एक-विद्यार्थी-एक-फाइल’ mission की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास को ट्रैक करना है।

गुवाहाटी: असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल क्षेत्र (बीटीआर) सरकार ने छात्रों की “इतिहास” बनाने के लिए काम शुरू कर…

Scroll to Top