सौरभ वर्मा/रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के रहने वाले अंकित नाम के युवक द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही हैं. जिससे गाय के प्रति आम लोगों का लगाव बढ़े लोग उन्हें आवारा न छोड़ें इसके लिए एक युवक ने मुहिम छेड़ी है. अंकित शुक्ला नाम के इस युवक ने गाय के गोबर से विभिन्न उत्पाद बनाने की शुरुआत की पिछले वर्ष की थी जिसने अब वृहद रूप ले लिया है.अंकित ने रक्षाबंधन से पहले गाय के गोबर की खूबसूरत राखियां बनाई हैं. अंकित ने उन्नाव में उत्पादन यूनिट लगाई है. यहां लगभग एक दर्जन लोगों को रोजगार भी मिला है. अंकित ने गाय से बनी राखियां ज़िलाधिकारी रायबरेली माला श्रीवास्तव को दिखाईं तो इन्हें देखकर वह हैरत में पड़ गईं. अंकित का कहना है कि गाय के गोबर से उत्पाद बनाने की शुरुआत दिवाली के दियों से हुई थी और अब हिन्दू धर्म के लगभग सभी त्योहारों पर कुछ न कुछ उत्पाद गाय के गोबर से बन रहा है.अंकित का कहना है कि अगर यह उत्पाद मार्केट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए तो सड़कों से आवारा पशु खुद ब खुद गायब हो जाएंगे. लाभ की स्थिति में गऊ पालक खुद ही इन्हें आवारा नहीं छोड़ेंगे और वे उनके महत्व को समझेंगे इसीलिए हमने यह शुरुआत की.उन्होंने कहा कि गोबर से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं साथ ही वह बताते हैं कि उनके इस कार्य में उनके एनसीसी के 15 हजारसाथी उनका साथ दे रहे हैं.न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित शुक्ला ने बताया कि हम लोगों द्वारा पिछली दीपावली से गाय के गोबर से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाए जा रहे हैं. इस बार हम लोगों का पहला रक्षाबंधन पड़ा तो हम लोगों ने राखियां बनाई हैं जो हम लोग प्रदेश के सभी जिलों में जाकर जिला अधिकारी व पुलिस कप्तान को भेंट कर रहे हैं और उनसे यही अपील कर रहे हैं कि लोगों को गाय के महत्व के प्रति जागरूक किया जाए..FIRST PUBLISHED : August 15, 2023, 09:33 IST
Source link
Goa nightclub fire: Luthra brothers brought back to India from Thailand
Gaurav and Saurabh Luthra, co-owners of the Birch by Romeo Lane nightclub in Goa’s Apora, where a devestating…

