Uttar Pradesh

गोवंश को सड़क हादसे से बचाने के लिए रोहित ने लाखों खर्च कर बना दी गौशाला, VIDEO



आशीष त्यागी/बागपत. मन में सेवा करने का जज्बा हो तो विपरीत परिस्थतियों के बावजूद लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है. बागपत का यह युवक गोसेवा की मिसाल बनकर सामने आया है. बेसहारा गोवंश को सड़क हादसे से बचाने तथा फसलों को गोवंश द्वारा बर्बाद करने से बचाने के लिए किसान ने अपने स्तर पर एक पहल शुरू की है. बागपत के गोना गांव में एक युवक रोहित यादव ने अपनी छह बीघा खेत की जमीन पर निजी गौशाला का निर्माण कराया है.रोहित का कहना है कि उसने यह गौशाला गोसेवा के साथ किसानों की समस्या दूर करने के लिए यह तैयार की है, जिससे सड़को पर फिर रहे बेसहारा गोवंशों की देखभाल हो सके. रोहित बताते हैं कि कई बार तो गोवंश सड़क मार्ग पर हादसे का शिकार होने के बाद तड़पते हुए नजर आता. यह सब वह देख नहीं पाया और गोशाला की व्यवस्था कर डाली. रोहित ने बताया कि करीब दो वर्षों से वह गोवंशों को सड़क हादसे में मौत ओर किसानों को हो रहे नुकसान को देख रहे थे, जिससे वो दुखी थे. जिसके बाद उन्होंने सरकार को सहयोग करने के लिए गौशाला बनाने का मन बना लिया था. जिसके बाद 23 मार्च 2022 में गोशाला तैयार दी थी, जिसमे अब करीब 35 गाय व बछड़े है.ग्रामीण कर रहे प्रशंसागौशाला खुलने से ग्रामीणों युवक के इस कार्य की काफी प्रशंसा करते है. गौशाला में ग्रामीण चारे और गोसेवा का सहयोग करते है. रोहित यादव एक किसान परिवार से है. वह पिछले तीन महीनों से दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी करता है. उससे पहले करीब एक साल से खेत पर काम कर गौशाला चला रहा है. रोहित का परिवार भी खेती कर परिवार का पालन पोषण करता है. गोशाला चलाने के लिए रोहित ने डेढ़ साल पहले श्री नन्द लाल गऊ एवं मानव सेवा समिति के नाम से गौशाला का रजिस्ट्रेशन कराया था.बड़ी संख्या में गोवंशों को सहारा देना है सपनारोहित का सपना है कि वह धीरे-धीरे बड़ी संख्या में बेसहारा गोवंशो को सहारा दे सके. साथ ही सड़को पर गोवंशों के साथ हो रही दुर्घटना व किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान को रोका जा सके..FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 23:16 IST



Source link

You Missed

Zohran Mamdani becomes NYC's first Muslim mayor amid global reactions
WorldnewsNov 6, 2025

ज़ोहरन मामदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं; वैश्विक प्रतिक्रियाओं के बीच

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने ज़ोहरान मामदानी की ऐतिहासिक जीत ने दुनिया भर में प्रतिक्रियाएं उत्पन्न…

Centre suspends notice to dissolve Panjab University Senate and Syndicate
Top StoriesNov 6, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के लिए नोटिस को स्थगित कर दिया है

पंजाब विश्वविद्यालय में छात्रों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, मंत्रालय ने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ इस…

Scroll to Top