Sports

Rishabh Pant shares exclusive VIDEO of Shreyas Rahul batting ahead of Asia Cup | Asia Cup 2023: ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को दी बड़ी खुशखबरी, एशिया कप 2023 में दोगुनी होगी ताकत!



Rishabh Pant Instagram Story: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया को एक बड़ी खुशखबरी दी है. पंत दिसंबर 2022 के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है.
ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को दी बड़ी खुशखबरीटीम इंडिया को अगले तीन महीनों में एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स खेलने हैं. इसी बीच पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें श्रेयस अय्यर और केएल राहुल बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे हैं. एशिया कप से पहले इन दोनों खिलाड़ियों का फिट होना टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है. ये दोनों ही खिलाड़ी टीम के बड़े मैच विनर्स में से एक हैं. पंत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘लाइव क्रिकेट मैच को लंबे समय बाद देखने में मजा आ गया.’
 
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 14, 2023
एशिया कप 2023 में मिल सकता है मौका
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल 2023 से पहले चोटिल हुए थे. अप्रैल में अय्यर की ब्रिटेन में पीठ की सफल सर्जरी हुई थी. वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2023 में बीच सीजन चोटिल हो गए थे. वह इस चोट के बाद आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से हट गए थे और उन्हें जांघ की सर्जरी करावानी पड़ी थी. माना जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं.
ऋषभ पंत भी वापसी के लिए कर रहे मेहनत
पिछले साल दिसंबर में हुई कार दुर्घटना से ऋषभ पंत अभी भी उबर रहे हैं. पंत इन दिनों बेंगलुरु के नैशनल क्रिकेट एकैडमी (एनसीए) में है और पूरी फिटनेस हासिल करने के सफर में एक-एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नेट्स पर करीब 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंदों का सामना करने लगे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने विकेटकीपिंग का भी अभ्यास शुरू कर दिया है.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top