शाश्वत सिंह/झांसी. 76वें स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व झांसी में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. झांसी में जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली गई. एक तिरंगा यात्रा ऐसी भी निकाली गई जिसमें देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश एक साथ दिया गया. स्कूली बच्चों और वन विभाग द्वारा तिरंगा यात्रा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश एक साथ दिया गया. स्कूली शिक्षा द्वारा ‘पौधों की बारात’ और तिरंगा यात्रा निकाली गई.इस यात्रा में स्कूली बच्चों ने जहां एक हाथ में तिरंगा थामा तो वहीं दूसरे हाथ में पौधे भी थामे रहे. यात्रा वन विभाग के दफ्तर से शुरू हुई और प्रमुख स्थलों से गुजरी. यात्रा के आगे स्कूली बच्चे बैंड बजाते हुए चल रहे थे. इसके पीछे स्कूली बच्चों ने अपने हाथ से 100 मीटर लंबा तिरंगा थाम रखा था. इसके साथ ही बच्चे अपने हाथ में पौधे भी थामे रहे. यात्रा पूरी होने के बाद पौधरोपण का कार्यक्रम भी किया गया. यहां सभी बच्चों ने पौधे लगाए.पर्यावरण देशभक्ति का अहम हिस्साइस यात्रा को झांसी के प्रभागीय वन अधिकारी एमपी गौतम ने हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को देशभक्ति के साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए इस अनोखी यात्रा को आयोजित किया गया. देश के विकास में पर्यावरण का महत्वपूर्ण योगदान है. इसलिए पौधे लगाना और उन्हें बचा के रखना युवाओं की जिम्मेदारी है. हर बच्चे को पौधा दिया गया जिसे वे लगाएंगे और उन्होंने उस पौधे का ख्याल रखने की भी शपथ ली..FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 18:36 IST
Source link
Sriprakash Jaiswal, former Union minister, veteran Congress leader dies at 81
Before entering the Union Cabinet, he served as president of the Uttar Pradesh Congress Committee from 2000 to…

