Sports

टीम इंडिया की शर्मनाक सीरीज हार के बाद भड़का ये दिग्गज, इन बड़े नामों को बताया सबसे बड़ा गुनहगार| Hindi News



Venkatesh Prasad, News: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद टीम इंडिया की शर्मनाक सीरीज हार के बाद जमकर भड़के हैं. वेंकटेश प्रसाद ने अपना गुस्सा निकालने के लिए एक बार फिर सोशल मीडिया का सहारा लिया है. बता दें कि वेस्टइंडीज ने रविवार को फ्लोरिडा में खेले गए पांचवें और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. वेस्टइंडीज ने इस तरह 2017 के बाद भारत के खिलाफ पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है. अंतिम मैच की जीत में ब्रैंडन किंग स्टार रहे जिनकी नाबाद 85 रन की पारी में पांच चौके और छह छक्के जड़े थे. यह उनका टी20 इंटरनेशनल में सवश्रेष्ठ स्कोर भी है.
टीम इंडिया की शर्मनाक सीरीज हार के बाद भड़का ये दिग्गजभारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अपनी राय दुनिया के सामने रखते रहते हैं. वेंकटेश प्रसाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया की 2-3 से हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ और टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या पर जमकर भड़के हैं. वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘पिछले कुछ समय से टीम इंडिया लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट में बहुत आम सी टीम रही है. टीम इंडिया उस वेस्टइंडीज की टीम से हार गई हैं, जो कुछ महीने पहले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही थी. हम वनडे सीरीज में भी बांग्लादेश से हार गए थे. उम्मीद है कि मूर्खतापूर्ण बयान देने के बजाय वे आत्ममंथन करेंगे.’
 (@venkateshprasad) August 13, 2023

 (@venkateshprasad) August 13, 2023

 (@venkateshprasad) August 13, 2023

इन बड़े नामों को बताया सबसे बड़ा गुनहगार
वेंकटेश प्रसाद ने कहा, ‘सिर्फ 50 ओवर ही नहीं, वेस्टइंडीज पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई करने में असफल रही थी. यह देखकर दुख होता है कि भारत खराब प्रदर्शन कर रहा है और प्रक्रिया की आड़ में इस कमी को दबाया जा रहा है. वह भूख, आग गायब है और हम एक भ्रम में रह रहे हैं.’ वेंकटेश प्रसाद ने कोच राहुल द्रविड़ और टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या पर भड़कते हुए कहा, ‘टीम इंडिया की हार के लिए वे जिम्मेदार हैं और उन्हें जवाब देने की जरूरत है.’
गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर सकता
वेंकटेश प्रसाद ने कहा, ‘प्रक्रिया और ऐसे शब्दों का अब दुरुपयोग होता है. सेलेक्शन में कोई निरंतरता नहीं है, बेमतलब की चीजें बहुत ज्यादा हो रही हैं. भारत को अपने कौशल में सुधार करने की जरूरत है. उनमें भूख और तीव्रता की कमी है और अक्सर कप्तान अनजान दिखते हैं. गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर सकता, बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकता. यह महत्वपूर्ण है कि आप हां में हां मिलाने वाले लोगों की तलाश में न रहें और अंधे न बनें क्योंकि कोई आपका पसंदीदा खिलाड़ी है, बल्कि बड़े पैमाने पर अच्छाई देखें.’ वेंकटेश प्रसाद ने ये कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि हार के लिए राहुल द्रविड़ और हार्दिक पांड्या जिम्मेदार हैं.



Source link

You Missed

Dapper stranger in Paris crown jewels heist photo sparks online buzz
WorldnewsOct 26, 2025

पेरिस की राजकुमारी हीरे चोरी के मामले में एक शानदार अनजान व्यक्ति की तस्वीर ऑनलाइन चर्चा का विषय बन गई है।

नई दिल्ली। एक फोटो में दिख रहे एक आदमी ने पेरिस के लूव्रे म्यूजियम में हाल ही में…

authorimg
Uttar PradeshOct 26, 2025

आज का वृषभ राशिफल : सेहत करेगा परेशान, ये लोग भी रहें सतर्क…आज वृषभ राशि को बचाएंगे सूर्य देव – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल 26 अक्टूबर 2025: आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है, जिसमें…

authorimg
Uttar PradeshOct 26, 2025

आज का मेष राशिफल : ये काम नहीं किया तो बिखर जाएगी दोस्ती, नकारात्मक ऊर्जा दूर रखने के लिए मेष राशि वाले जलाएं धूप – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का मेष राशि पर गुरु ग्रह का प्रभाव रहेगा. यह व्यवसाय और नौकरी के लिए बेहद लाभप्रद…

Scroll to Top