Uttar Pradesh

सामूहिक विवाह: शादी हुए 40 से ज्यादा दिन बीते, वधुओं के खाते में अब तक नहीं पहुंचा पैसा



अंजली शर्मा/कन्नौज: सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम इस बार जिले में विधानसभा वार हुआ था, जिसमें गरीब परिवार के युवक-युवतियों का विवाह कराया गया था. इस कार्यक्रम में विवाह उपरांत वधुओं को आर्थिक सहायता के रूप में ₹35000 उनके खाते में दिए जाते हैं. लेकिन, कार्यक्रम संपन्न होने के 40 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी वधुओं को यह आर्थिक लाभ नहीं मिल पाया है.

सामूहिक विवाह का कार्यक्रम बीती 2 जून को जिले के अलग-अलग क्षेत्र में विधानसभा वार हुआ था. इस कार्यक्रम में गरीब परिवार के युवक-युवतियों का विवाह कराया गया था. इस योजना में लाभार्थियों को 51 हज़ार की धनराशि दी जाती है. इसमे वधु को उसके खाते में विवाह उपरांत 35 हज़ार की धनराशि दी जाती है, जबकि 10 हज़ार रुपये के सामान और 6 हज़ार रुपये खाने पीने में खर्च होते हैं.

बजट का हुआ अभावबजट के अभाव के चलते ब्लॉकों को समय पर पैसा नहीं मिल पाया, जिस कारण वधुओं के खाते में उनकी आर्थिक सहायता अभी तक नहीं पहुंच पाई है. ऐसे में अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द इस योजना के लाभार्थियों को जो समस्या हो रही है, उसका निदान कराने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

जल्द पहुंचेगी रकमसमाज कल्याण अधिकारी विकास सुनील कुमार ने बताया कि तकनीकी समस्या के चलते वधुओं के खाते में पैसा नहीं जा पाया था. अब वह समस्या खत्म हो गई है. जल्द से जल्द जिन के खाते में पैसा नहीं पहुंचा था, उनके खाते में पैसा पहुंच जाएगा.
.Tags: Kannauj news, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 00:27 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

aaj-ka-vrishabh-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-avoid-lending, Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले आज किसी को ना दें उधार, स्टूडेंट के लिए ये खास जानकारी! क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 26, 2025, 00:20 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का शुक्रवार का दिन बिजनेज, करियर…

Scroll to Top