Virat Kohli On Babar Azam: विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर बड़ा बयान दिया है. ये दोनों खिलाड़ी इस समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के आमने सामने होंगे. विराट कोहली ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से अपनी पहली मुलाकात की कहानी बताई है और उनकी जमकर तारीफ भी की है.
बाबर आजम पर विराट का बड़ा बयान
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बाबर आजम (Babar Azam) को सभी फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बताया है. विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में बाबर आजम के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया और उनकी बल्लेबाजी की तारीफ भी की. कोहली ने एक इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा, ‘मेरी बाबर से पहली बातचीत 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मैनचेस्टर में खेल के बाद हुई थी. मैं इमाद वसीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद से जानता हूं और उन्होंने कहा कि बाबर बातचीत करना चाहता है.’ कोहली ने आगे कहा, ‘हम बैठे और खेल के बारे में बात की. मैंने पहले दिन से ही अपने प्रति उनमें बहुत सम्मान और आदर देखा. इसमें अब तक कोई बदलाव नहीं आया है.’
बाबर को बताया दुनिया का शीर्ष बल्लेबाज
इसमें कोई शक नहीं है कि बाबर आजम (Babar Azam) सभी फॉर्मेट में दुनिया का शीर्ष बल्लेबाज है. कोहली ने कहा, ‘वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है और मैंने उसे खेलते हुए देखना हमेशा पसंद किया है.’ बाबर वर्तमान में 886 रेटिंग अंकों के साथ पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष क्रम के खिलाड़ी हैं. वहीं, कोहली 705 रेटिंग अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं. पाकिस्तान का यह बल्लेबाज टी-20 और टेस्ट रैंकिंग में भी शीर्ष पांच में है, जो एक ऑल-फॉर्मेट सुपरस्टार के रूप में उनकी स्थिति की पुष्टि करता है. वह रैंकिंग तालिका में सभी फॉर्मेट में शीर्ष पांच में स्थान पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
2 सितंबर को होगा आमना-सामना
भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को एशिया कप के ग्रुप चरण के दौरान कैंडी में आमने-सामने होंगे. पहले दौर में अपने प्रदर्शन के आधार पर अगर वो आगे बढ़ते हैं, तो वे सुपर 4 चरण में भी प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं. इसके अलावा, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी इन दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच टक्कर होगी.
 
                Cancel your air ticket within 48 hrs of booking, pay no charge
To prevent airlines from holding back ticket fares as credit for future travel, the DGCA clarified, “The option…

