Uttar Pradesh

ई-वाउचर से नोएडा के 17 नए केंद्रों पर गर्भवती महिलाएं फ्री में करा सकेंगी अल्ट्रासाउंड 



विजय कुमार/नोएडा. नोएडा में स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं को खास तोहफा दिया है. अब महिलाएं 17 नए निजी सेंटर पर फ्री में अल्ट्रासाउंड करा सकेंगी, जिसका पूरा भुगतान स्वास्थ्य विभाग करेगा. इससे पहले जिले में कुल 12 निजी सेंटर थे, जहां गर्भवती महिलाएं सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के परामर्श के बाद फ्री में चेकअप और अल्ट्रासाउंड कराती थीं, लेकिन अब इस लिस्ट में 17 निजी सेंटर को और जोड़कर कुल 29 कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर जनपद की स्वास्थ्य विभाग टीम ने जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया. गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के सरकारी अस्पतालों में परामर्श के बाद चिकित्सक महिलाओं को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए ई-वाउचर देते हैं. ई-वाउचर से निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर नि:शुल्क जांच होगी. जांच में आने वाला 255 और 300 रुपये का खर्च भी स्वास्थ्य विभाग उठाएगा.

इन निजी केंद्रों पर मिलेगा लाभसीएमओ ने बताया कि अब तक जिले में मात्र 12 सेंटरों पर गर्भवती महिलाओं को ई-वाउचर के माध्यम से अल्ट्रासाउंड का लाभ मिल रहा था, लेकिन अब इस लिस्ट में 17 नए सेंटर को शामिल किया गया है, जिसमें हल्द्वानी मोड़ स्थित निम्स अस्पताल, भंगेल स्थित उज्ज्वल अल्ट्रासाउंड सेंटर, भंगेल स्थित गणपति हास्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर, सेक्टर-104 स्थित प्राइमा केयर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, सेक्टर-19 स्थित इंडो गल्फ डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर, सेक्टर-19 स्थित अमर मेडिकल सेंटर, सेक्टर-50 स्थित नियो अस्पताल, सेक्टर-35 स्थित सुमित्रा अस्पताल, सेक्टर-33 स्थित प्रकाश अस्पताल, सेक्टर-12 स्थित सार्थक अल्ट्रासाउंड, सेक्टर- 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल सहित अन्य केंद्र शामिल हैं.
.Tags: Health News, Local18, Noida news, Pregnant womanFIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 00:02 IST



Source link

You Missed

Sharjeel Imam to seek interim bail from SC to contest Bihar polls
Top StoriesOct 15, 2025

शरजील इमाम बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मध्यवर्ती मुक्ति की मांग करेंगे

नई दिल्ली: वर्तमान में 2020 दिल्ली हिंसा मामले में जेल में बंद छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम ने बिहार…

Scroll to Top